Computer Primary Memory in Hindi and English
Computer
Memory
कंप्यूटर में डेटा या सूचनाओं को स्टोर करने के लिए मेमोरी का प्रयोग
किया जाता है। मेमोरी कंप्यूटर का एक
महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जब भी हमारे द्वारा कंप्यूटर को कोई
निर्देश दिया जाता है तो CPU मेमोरी से ही डेटा को Access करता है।
मेमोरी छोटे – छोटे भाग में Divide रहती है और हर एक भाग को Cell कहा जाता है। इन Cell में डेटा Binary
Digit (0,1) के रूप में स्टोर होता है।
Memory is used to store data or information in a computer.
Memory is an important part of the computer. Whenever any instruction is given
by us to the computer, the CPU accesses the data from the memory itself.
Memory is divided into small parts and each part is called a
cell. The data in these cells is stored as Binary Digit (0, 1).
कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार (Type
of Computer Memory)
1) प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
2) द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory)
3) कैश मेमोरी (Cache Memory)
प्राइमरी
मेमोरी (Primary Memory)
प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की Main Memory होती है, जो CPU का भाग होती है। CPU में लगे होने के
कारण इस मेमोरी को Internal Memory भी कहा जाता है।
Primary memory is the main memory of the computer, which is
part of the CPU. Due to being engaged in CPU, this memory is also called
internal memory.
यह मेमोरी अस्थिर मेमोरी होती है। क्योकि
कम्यूटर के बंद हो जाने या लाइट के जाने पर इसमें लिखा गया डाटा मिट जाता है। इसे
टेम्परेरी मेमोरी भी कहते है। Primary Memory को Semiconductor (अर्धचालक
पदार्थ) से बनाया जाता है।
This memory is volatile memory. Because when the computer is
turned off or the light goes off, the data written in it gets erased. It is
also called temporary memory. Primary memory is made from semiconductor
(semiconductor material).
प्राइमरी मेमोरी के प्रकार (Type Of Primary Memory)
1) RAM
2) ROM
RAM (Random Access
Memory)
RAM एक Temporary Memory होती
है, जो कंप्यूटर में चल रहे Current Work को Temporary
Base पर स्टोर करके रखती है और Light Off हो जाने के बाद
इसमें स्टोर सारा डेटा मिट जाता है।
RAM is a Temporary Memory, which stores the current work
running in the computer on the Temporary Base and keeps it. After the light is
turned off, all the data stored in it is erased.
RAM एक Volatile Memory होती
है. और कंप्यूटर में चल रहे सारे Program RAM में ही Run होते
हैं. RAM कंप्यूटर Memory का एक महत्वपूर्ण भाग होता है।
RAM is a volatile memory. And all the programs running in the
computer run in RAM only. RAM is an important part of computer memory.
RAM |
Types of RAM (रैम के प्रकार)
1) SRAM (Static Random Access Memory)
2) DRAM (Dynamic Random Access Memory)
Static RAM (स्टैटिक रैम)
स्टैटिक एक ऐसी रैम है जो कम रेफ्रेश होती है।
कम रेफ्रेश होने के कारण यह डाटा को अधिक समय तक मेमोरी में रखती है। यह DRAM से
मॅहगी और तेज़ होती है।
Static is RAM that is less
refreshed. Due to less refresh, it keeps the data in memory for a long time. It
is expensive and faster than DRAM.
Dynamic RAM (डायनामिक रैम)
डायनामिक रैम को जल्दी जल्दी रेफ्रेश करने की
आवश्यकता पड़ती है। यह एक सेकंड में हजारों बार रेफ्रेश होती है। हर बार रिफ्रेश
होने पर यह पहले की विषयवस्तु को मिटा देती है। इसकी स्पीड भी काम होती है।
Dynamic RAM needs to be refreshed
very frequently. It refreshes thousands of times in a second. Every time it
refreshes, it deletes the previous content. speed also works.
ROM (Read Only Memory)
ROM कंप्यूटर की Permanent Memory होती है,
जिसमें कंप्यूटर के Main
Instruction स्टोर रहते हैं। जो कंप्यूटर के On होने में मदद करते हैं। लाइट के जाने के बाद भी
ROM में स्टोर डेटा सुरक्षित रहता है। यह
एक Non-Volatile मेमोरी है। ROM में उपस्थित डेटा को केवल Read किया जा सकता है इसे Write नहीं कर सकते हैं।
ROM is the permanent memory of
the computer, in which the main instruction store of the computer resides.
Which help in turning on the computer. The data stored in ROM remains safe even
after the light goes off. This is a non-volatile memory. The data present in
ROM can only be read and cannot be written.
ROM |
Type of ROM (रोम के प्रकार)
1) PROM (Programmable Read-Only
Memory)
2) EPROM (Erasable and Programmable
Read-Only Memory)
3) EEPROM (Electricity Erasable and
Programmable Read-Only Memory)
PROM (Programmable
Read-Only Memory)
यह एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमे एक बार डाटा स्टोर होने के बाद डाटा न मिटाया जा सकता है न परिवर्तित किया जा सकता है।
It is a memory in which once the
data is stored, the data cannot be erased or changed.
EPROM (Erasable and
Programmable Read-Only Memory)
यह एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमे एक बार डाटा
स्टोर होने के बाद डाटा पराबैंगनी किरणों की उपस्थिति मिटाया जा सकता है। और नया
प्रोग्राम स्टोर कर सकते है।
It is a memory in which once the
data is stored, the data can be erased by the presence of ultraviolet rays. And
can store new programs.
EEPROM (Electricity
Erasable and Programmable Read-Only Memory)
यह एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमे एक बार डाटा
स्टोर होने के बाद डाटा विद्युत विधि द्वारा मिटाया जा सकता है। और नया प्रोग्राम
स्टोर कर सकते है।
It is a memory in which once the
data is stored, the data can be erased by electrical method. And can store new
programs.
Cache Memory (कैश
मेमोरी)
कैश मेमोरी कंप्यूटर की सबसे फ़ास्ट मेमोरी
होती है। CPU और RAM के बीच में डेटा को Fast Transfer करने के लिए इस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है।
Cache memory is the fastest
memory of the computer. This memory is used for fast transfer of data between
CPU and RAM.
Cache मेमोरी को CPU और RAM के
बीच में लगा देते हैं, जिससे CPU जो भी डेटा Process
करता है वह Cache Memory में
स्टोर हो जाता है। CPU Cache Memory से
डेटा प्राप्त करने की कोशिश करता है, अगर
उसे डेटा मिल जाता है तो वह तुरंत Access कर
देता है।
Cache memory is placed between
the CPU and RAM, so that whatever data the CPU processes is stored in the cache
memory. The CPU tries to get the data from the cache memory; if it gets the
data then it accesses it immediately.
अगर Cache
Memory में CPU को डेटा नही
मिलता है तो वह RAM से डेटा को
प्राप्त करता है और फिर Access करता
है।
If the CPU does not get data in the cache memory, then it gets the data from RAM and then accesses it.
No comments: