Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

Output Device in Hindi and English

 

Output Device





Output Device वे डिवाइस जो इनपुट डिवाइस से निर्देशों को प्राप्त करने के बाद निर्देशों को processing करके परिणामों को हार्डकॉपी या सॉफ्टकॉपी के रूप में प्रदर्शित करते है।


Output devices are devices that after receiving the instructions from the input device process the instructions and display the results in the form of hardcopy or softcopy.


Monitor (मॉनिटर)

Or

VDU (Visual Display Unit)


Monitor उपयोग Output को Display करने के लिए किया जाता है। Monitor में Output Result Image, Text और Video के रूप में हो सकता हैं।


Monitor is used to display the output. Output result in the monitor can be in the form of Image, Text and Video.


Types of Monitor


                   CRT Monitor (Cathode Ray Tube)


CRT Monitor आकार में बड़े और वजनी होते हैं। आधुनिक समय में इस प्रकार के मॉनिटर का बहुत कम इस्तेमाल होता है। ये मॉनिटर टेलीविज़न के लिए बनाये गए।


CRT monitors are large in size and heavy. This type of monitor is rarely used in modern times; these monitors were made for television.


CRT Monitor



LCD Monitor (Liquid Cristal Display)

 

LCD Monitor CRT मॉनिटर की तुलना में छोटे, हल्के और कम इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करते है। LCD मॉनिटर में एक्टिव मैट्रिक्स लिक्विड-क्रिस्टल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।इनका उपयोग लैपटॉप, मॉनिटर, स्मार्टफोन इत्यादि में किया जाता है।


LCD monitors are smaller, lighter and use less electric power than CRT monitors. Active matrix liquid-crystal display technology is used in LCD monitors. They are used in laptops, monitors, smart phones, etc.



LCD Monitor



LED Monitor (Light Emitting Diode)


LED एक फ्लैट पैनल कंप्यूटर मॉनिटर है, यह मॉनिटर अन्य की तुलना में अधिक हल्का और बेस्ट क्वालिटी का पिक्चर इमेज देता है। इसका इस्तेमाल लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर मॉनिटर, इत्यादि। James P. Mitchell ने 18 मार्च 1978 को सबसे पहले LED मॉनिटर का आविष्कार किया था।


LED is a flat panel computer monitor; this monitor is lighter than others and gives best quality picture images. It can be used for laptop, mobile, TV, computer monitor, etc. James P. Mitchell invented the first LED monitor on 18 March 1978.


LED Monitor



TFT Monitor (Thin Film Transistor)


TFT एक Display Screen Technology है जो Liquid Crystal Display मे उपयोग मे लाई जाती है। TFT एक Active Elements है जो प्रत्येक Pixel को चालू और बंद करने के लिए स्विच के रूप मे कार्य करता है। यह silicon जैसी Semiconductor Materials की एक विस्तृत विविधता से बना है।


TFT is a display screen technology used in liquid crystal displays. TFT is an active element that acts as a switch to turn each pixel on and off. It is made from a wide variety of semiconductor materials such as silicon.


TFT Monitor


Plasma Monitor


प्लाज़्मा डिस्प्ले एक प्रकार का फ्लैट पैनल डिस्प्ले मॉनिटर होता है।  इस तरह के मॉनिटर को प्लाज्मा डिस्प्ले या प्लाज्मा मॉनिटर भी कहते है। इस टेक्नोलॉजी का अधिकतर उपयोग टेलीविज़न और मॉनिटर में बड़े स्क्रीन के लिए  किया जाता है। प्लाज्मा मॉनिटर हाई रेसोलुशन के वीडियो को सपोर्ट करता है।


A plasma display is a type of flat panel display monitor. This type of monitor is also called plasma display or plasma monitor. This technology is mostly used for large screens in televisions and monitors. The plasma monitor supports high resolution video.


Plasma Monitor



Printer (प्रिंटर)


प्रिंटर कंप्यूटर की एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर स्क्रीन में दिखने वाली सॉफ्ट कॉपी को एक Blank Paper पर हार्ड कॉपी के रूप में बदलता है। प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है।


A printer is an output device of a computer that converts the soft copy displayed on the computer screen into a hard copy on a blank paper. Printer is an electronic device.


प्रिंटर के प्रकार (Type of Printer)


1) Impact Printer


2) Non Impact Printer

 

Impact Printer (इम्पैक्ट प्रिंटर)


इम्पैक्ट प्रिंटर ऐसे प्रिंटर होते हैं जो Character को प्रिंट करने के लिए हैमर और रिबन भरी स्याही को कागज पर स्पर्श करते हैं। ये प्रिंटर अधिक आवाज करते हैं। तथा सस्ते भी होते है।


Impact printers are printers that hammer and touch ribbon filled ink to paper to print characters. These printers make more noise. And they are cheap too.


Dot Matrix Printer (डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर)


ये ऐसे प्रिंटर होते हैं जो प्रत्येक अक्षर को डॉट के रूप में प्रिंट करते  है। इस प्रकार के प्रिंटर के हैड पर बहुत सारे पिनों का एक Matrix लगा होता है और जब रिबन कागज पर Touch होता है तो एक डॉट छपता है और इसी प्रकार अनेक डॉट मिलकर एक अक्षर बनाते हैं। इनकी Print Quality Low होती है और कागज प्रिंट करते समय यह बहुत तेजी से आवाज करते हैं।


These are printers that print each letter as a dot. A matrix of many pins is placed on the head of this type of printer and when the ribbon touches the paper, a dot is printed and similarly many dots make a letter. Their print quality is low and they make very loud noises while printing paper.


Dot Matrix Printer


Daisy Wheel Printer (डेज़ी व्हील प्रिंटर)


इस प्रिंटर में  एक धातु की Wheel होती है जिसके कोनों पर अक्षरों के फॉण्ट उभरे रहते हैं। कागज पर प्रिंट करने के लिए प्रिंटर में Wheel Rotate होती है और एक Hammer की मदद से स्याही भरी रिबन को Wheel के कोनों पर लगे अक्षरों से टकराती है जिसके फलस्वरूप अक्षर कागज पर छप जाता है।


This printer has a metal wheel on which the fonts of the letters are embossed on the corners. To print on paper, the wheel rotates in the printer and with the help of a hammer; the ink-filled ribbon hits the letters at the corners of the wheel, resulting in the letter being printed on the paper.







Line Printer (लाइन प्रिंटर)


Line Printer एक समय में एक अक्षर के बजाय पूरी लाइन को प्रिंट कर देते हैं।  इसकी मदद से किसी डॉक्यूमेंट को तेजी से प्रिंट कर सकते है।


Line printers print the entire line instead of one character at a time. With its help, you can print any document faster.


Line Printer



Drum Printer (ड्रम प्रिंटर)


Drum Printer में एक बेलनाकार ड्रम होती है जिसकी सतह पर सभी अक्षर प्रिंट रहते हैं, और इसके पीछे Hammer की एक सीरिज लगी होती है।


Drum Printer consists of a cylindrical drum with all the letters printed on its surface, and behind it is a series of hammers.


Drum Printer


Chain Printer (चैन प्रिंटर)


Chain Printer में एक चैन होती है, इस चैन के प्रत्येक कड़ी पर एक अक्षर का फॉण्ट होता है और प्रत्येक Print Position पर Hammer लगा होता है। Hammer की मदद से कागज को पहले स्याही भरी रिबन पर टकराया जाता है और फिर अक्षरों पर. जिससे अक्षर कागज़ पर छप जाते हैं।

 

Chain printer has a chain, each link of this chain has a letter font and each print position has a hammer. With the help of hammer, the paper is first struck on the ink filled ribbon and then on the letters. Letter that prints on paper.


Band Printer (बैंड प्रिंटर)


बैंड प्रिंटर Chain Printer जैसा ही होता है ,लेकिन इसमें चैन के स्थान पर बैंड का उपयोग किया जाता है।


A band printer is similar to a chain printer, but instead of a chain, a band is used.

 

Non Impact Printer (नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर)


Non Impact Printer कागज पर अक्षरों को छापने के लिए Print Head और कागज़ के बीच कोई संपर्क नहीं करते है इसलिए इन्हें Non Impact Printer कहते हैं।

 

Non Impact Printer to print letters on paper, there is no contact between the print head and the paper, so they are called Non Impact Printer.


Laser Printer (लेजर प्रिंटर)


लेजर प्रिंटर तेजी के साथ उच्च गुणवता वाले अक्षरों और ग्राफ़िक को पेपर पर प्रिंट कर सकते हैं। इस प्रकार के प्रिंटर में कार्टरेज का इस्तेमाल किया जाता है जिसके अन्दर टोनर में ब्लैककार्बन पाउडर को भरा जाता है। जिसके द्वारा प्रिंटिंग होती है।


Laser printers can rapidly print high quality letters and graphics on paper. Cartridges are used in this type of printer; inside which black carbon powder is filled in toner. By which the printing takes place.

Laser Printer


Inkjet Printer (इंकजेट प्रिंटर)


इन printers में कार्टरेज का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें स्याही भरी रहती है। इसमें बहुत सारे छोटेछोटे नॉज़ल होते हैं,जो कागज पर स्याही छिड़क कर किसी भी डॉक्यूमेंट में मौजूद अक्षरों या चित्रों की हार्ड कॉपी तैयार करते हैं। ये प्रिंटर सस्ते होते हैं और इन प्रिंटर की प्रिंटिंग Quality अच्छी होती है।


Cartridges are used in these printers in which the ink is filled. It consists of many small nozzles, which, by spraying ink on the paper, create a hard copy of the letters or pictures present in any document. These printers are cheap and the printing quality of these printers is good.


Inkjet Printer


Thermal Printer (थर्मल प्रिंटर)


Thermal Printer कागज पर इमेज को बनाने के लिए गर्मी का इस्तेमाल करते हैं। थर्मल प्रिंटर डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए मोम का उपयोग करते हैं।


इस प्रकार के प्रिंटर द्वारा प्रिंट किये गए पेपर पर प्रिंट ज्यादा समय तक नहीं रहता है।  इसका प्रयोग एयरलाइन, बैंकिंग, मनोरंजन, स्वास्थ्य सेवाओं आदि में किया जाता है।

 

Thermal printers use heat to create images on paper. Thermal printers use wax to print documents.

 

The print on the paper printed by this type of printer does not last long. It is used in airline, banking, entertainment, health services etc.


Thermal Printer


 

Plotter (प्लॉटर)


प्लॉटर कंप्यूटर की एक आउटपुट डिवाइस होती है जो प्रिंटर की तरह ही होती  है। प्लॉटर का उपयोग वेक्टर ग्राफ़िक को छापने के लिए किया जाता है। प्लॉटर का उपयोग बड़े आकार के मैप, ग्राफ, पोस्टर, चार्ट, 3D Print आदि को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।


A plotter is an output device of a computer which is similar to a printer. Plotters are used to print vector graphics. Plotters are used to print large size maps, graphs, posters, charts, 3D prints etc.



Types of Plotter (प्लॉटर के प्रकार)


1) Drum Pen Plotter


2) Flatbed Plotter

 

Drum Pen Plotter (ड्रम पेन प्लॉटर)


Drum Pen Plotter में किसी इमेज को बनाने के लिए पेन का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें एक बेलनाकार ड्रम होता है जो कि कागज़ को आगे पीछे घुमाता है, जबकि इंक पेन बाएं से दाएं चलते हैं जिसके द्वारा कागज़ को प्रिंट किया जाता है।


In Drum Pen Plotter, a pen is used to create an image. These consist of a cylindrical drum that spins the paper back and forth, while ink pens move from left to right through which the paper is printed.


Drum Pen Plotter



Flatbed Plotter (फ्लैटबेड प्लॉटर)


Flatbed Plotter में एक बड़ी क्षैतिज सतह होती है जिस पर कागज रखा जाता है। इसमें दो Robotic Drawing Arm का इस्तेमाल होता है यह दोनो ही रंगीन पेन और पेन्सिल होते हैं। Drawing Arm कागज़ के ऊपर चलता है और कागज पर चित्र को बनाता है।


Flatbed plotter consists of a large horizontal surface on which paper is placed. Two Robotic Drawing Arms are used in this, both of which are colored pens and pencils. The Drawing Arm moves on the paper and draws the picture on the paper.


Flatbed Plotter



Projector (प्रोजेक्टर)


प्रोजेक्टर एक आउटपुट डिवाइस है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार के इमेज या विडिओ को सफ़ेद परदे या दीवार पर दिखाया जाता है। इमेज या विडियो को विस्तार से समझाने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। प्रोजेक्टर का इस्तेमाल अधिकतर स्कूल, सिनेमा हॉल, बिज़नस मीटिंग आदि में किया जाता है।


Projector is an output device through which any type of image or video is shown on a white screen or wall. Projector is used to explain the image or video in detail. Projectors are mostly used in schools, cinema halls, business meetings, etc.


Projector


Speaker (लाउडस्पीकर)


स्पीकर (लाउडस्पीकर) एक आउटपुट डिवाइस होता है। जिसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार की ध्वनि को सुनने के लिए किया जाता है। लाउडस्पीकर विधुत सिग्नल को ध्वनि तरंगों में बदलता हैं।


A speaker (loudspeaker) is an output device. Which is used to hear any type of sound. Loudspeakers convert electrical signals into sound waves.


Speaker



Headphone (हैडफ़ोन)


हैडफ़ोन कंप्यूटर की एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर में चल रहे ऑडियो या विडियो की ध्वनि हमें सुनाता है। हैडफ़ोन को USB केबल या ब्लूटूथ के द्वारा कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।


Headphone is an output device of the computer which listens to us the sound of audio or video playing in the computer. The headphones can be connected to a computer or any other device via a USB cable or Bluetooth.


Headphone




Sound Card (साउंड कार्ड)


साउंड कार्ड कंप्यूटर में लगी एक आउटपुट डिवाइस होती है जो कंप्यूटर में सुरक्षित Audio के डिजिटल फॉर्म को मानव तक पहुंचाने का काम करती है। कंप्यूटर में जो भी आवाज उत्पन्न होती है वह साउंड कार्ड के द्वारा ही होती है। 


A sound card is an output device in a computer that serves to transmit the digital form of audio stored in the computer to the human. Whatever sound is produced in the computer is through the sound card itself.

 

Sound Card

 

Output Device in Hindi and English Reviewed by ADcomputercampus on May 07, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.