Libreoffice Impress File Menu in Hindi and English / CCC Notes
Libre Office Impress
File Menu
1. New (Ctrl+N)- इस आप्सन के द्वारा हम नई प्रेजेंटेशन फ़ाइल बनाने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of creating a new presentation
file.
2. Open (Ctrl+O)- इस आप्सन के द्वारा हम पहले से बनी हुई प्रेजेंटेशन फाइल को खोलने का कार्य करते है।
3. Recent Document - इस आप्सन के द्वारा हम हाल ही बनाई गई प्रेजेंटेशन फाइल को खोलने का कार्य करते है।
Through this option, we work to open the recently created
presentation file.
4. Close (Ctrl+W) -इस आप्सन के द्वारा हम खुली हुई प्रेजेंटेशन फाइल को बन्द करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of closing
the opened presentation file.
5. Wizard (Letter, Fax, Document Converter) - इस आप्सन के द्वारा हम नया लैटर बनाने तथा लिब्रे ऑफिस प्रेजेंटेशन में बनाई गई फाइल को वर्ड, एक्सल और पावर पाइन्ट में कन्वर्ट करने का कार्य करते है।
Through this option, we work to create a new
letter and convert the file created in LibreOffice Presentation to Word, Excel
and Power Point.
6. Template (Open/Save Template) -इस आप्सन के द्वारा हम लिब्रे आफिस प्रोग्राम में पहले से बनी हुई टेमपलेट को खोलने अथवा बनाई गई प्रेजेंटेशन फाइल को टैम्पलेट के रूप में सेव करने का कार्य करते है।
Through this option, we work to open the
already created template in LibreOffice program or save the created
presentation file as a template.
7. Save (Ctrl+S)- इस आप्सन के द्वारा हम बनाई गई प्रेजेंटेशन फाइल को सेव करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of saving
the created presentation file.
8. Save As, Save All, Save Copy (Ctrl+Shift+S)- इस आप्सन के द्वारा हम पहले से सेव प्रेजेंटेशन फाइल का नाम तथा लोकेशन बदलने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of
changing the name and location of the previously saved presentation file.
9. Export, Export as a PDF- इस आप्सन के द्वारा हम बनाई गई प्रेजेंटेशन फाइल को किसी अन्य लोकेशन, नार्मल अथवा पी0डी0एफ0 फाइल मे बदलकर भेजने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of sending
the created presentation file to any other location, normal or PDF file.
10. Preview in Web Browser - इस आप्सन के द्वारा हमें यह पता चलता है कि अगर हम इस प्रेजेंटेशन को वेब ब्राउजर/इंटरनेट पर देखेंगे तो यह किस प्रकार से दिखाई देगी।
Through this option, we get to know that how
it will appear if we view this presentation on a web browser / internet.
11. Print Preview (Ctrl+Shift+O)- इस आप्सन के द्वारा हम बनाई गई प्रेजेंटेशन का प्रिन्ट निकालने से पहले उसका प्रिव्यू देखने का कार्य करते है कि फाइल प्रिन्ट होकर कागज पर किस प्रकार से आयेगी।
Before taking out the print of the
presentation made by this option, we do the work of previewing it to see how
the file will print and come on the paper.
12. Print (Ctrl+P)- इस आप्सन के द्वारा हम बनाई गई प्रेजेंटेशन को प्रिन्टर की सहायता से प्रिन्ट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of
printing the presentation made with the help of a printer.
13. Printer Settings - इस आप्सन के द्वारा हमे जिस भी प्रिन्टर से प्रिन्ट निकालना होता है उस प्रिन्टर को सेट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of setting
the printer from whichever printer we want to print.
14.
Digital Signature- दस्तावेज़ में डिजिटल साइन जोड़ने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया गया
है।
This option is used to add Digital Sign to the
created document.
15. Exit (Ctrl+Q) - इस आप्सन पर क्लिक करते ही लिब्रा आफिस इम्प्रेस प्रोग्राम बन्द हो जाता है।
By clicking on this option the Libra Office Impress program
closes.
No comments: