LibreOffice Writer Edit Menu Hindi and English / CCC Notes
EDIT MENU
1. Undo (Ctrl+Z)-इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब गलती से हमसे कोई पैराग्राफ या ग्राफिक्स डिलीट हो जाता है तो उसे वापस लाने के लिए।
We use this option when we have accidentally deleted a paragraph
or graphics, then to bring it back.
2. Redo (Ctrl+Y)- यह आप्सन अंडू का उल्टा होता है ।
This option is the reverse of the Undo.
3. Cut (Ctrl+X) - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ तथा ग्राफिक्स को कट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of cutting
the selected paragraphs and graphics.
4. Copy (Ctrl+C) - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ तथा ग्राफिक्स की कापी करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of copying the selected
paragraphs and graphics.
5. Paste (Ctrl+V)- इस आप्सन के द्वारा हम कट और कॉपी किये गये पैराग्राफ को अपनी आवष्यकतानुसार स्थान पर पेस्ट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of pasting the cut and copied
paragraph at the place as per our requirement.
6. Paste Special - इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब किसी अन्य प्रोग्राम से हम पैराग्राफ और ग्राफिक्स दोनो एक साथ कापी करते है तो इस आप्सन के द्वारा हम अपनी आवष्यकतानुसार टैक्सट तथा ग्राफिक्स को पेस्ट करने का कार्य करते है।
We use this option when we copy
both paragraphs and graphics together from another program, then through this
option we do the work of pasting text and graphics according to our need.
7. Select All (Ctrl+A)- इस आप्सन पर क्लिक करते ही फाइल में टाइप समस्त मैटर एक बार में ही सिलेक्ट हो जाता है।
On clicking this option, all the matter typed in the file gets
selected at once.
8. Find (Ctrl+F) - इस आप्सन के द्वारा हम टाइप किये गये पैराग्राफ में से स्पेशल वर्ड अथवा लाइन को ढूंढने का कार्य करते है।
Through this option, we work to find a special word or line from
the typed paragraph.
9. Find & Replace (Ctrl+H) -
इस आप्सन के द्वारा हम ढूंढे गये वर्ड अथवा लाइन को किसी अन्य वर्ड अथवा लाइन से बदलने का कार्य करते है।
Through this option, we work to replace the searched word or line
with any other word or line.
10. Go to Page (Ctrl+G)- इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब हमारी फाइल में बहुत सारे पेज होते है और हमें जिस पेज पर भी जाना होता है आसानी से उस पेज का पेज नम्बर डालकर उस पर जा सकते है।
We use this option when there are many pages in our file and we
can easily go to the page whichever page we want to go by entering the page
number of that page.
11. Track Change - इस आप्सन को लगाने के बाद हम जो भी टाइप करते है वह हाईलाइट होता जाता है और जब हम इसे एक्सेप्ट कर लेते है तो वह नार्मल हो जाता है एवं रिजेक्ट करने पर वो हट जाता है।
After applying this option, whatever we type becomes highlighted
and when we accept it, it becomes normal and it goes away when rejected.
12. Delete Comment - इस आप्सन के द्वारा हम इंसर्ट मीनू द्वारा लगाये गये कमेंट को हटाने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of removing the comment put by
the insert menu.
13. Hyperlink - इस आप्सन के द्वारा हम अलग-अलग प्रोग्रामों पर बनाई गई फाइल को एक ही फाइल से जोड़ने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of connecting the files
created on different programs to a single file.
14. Reference (Footnote, Index Entry, Bibliography Entry)- इस आप्सन के द्वारा हम फाइल में फुटनोट एवं बुक की बिबलियोग्राफी इत्यादि लगाने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of putting footnotes and bibliography of
the book etc. in the file.
Nice knowledge
ReplyDelete