Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

CCC Libreoffice Introduction Hindi and English /CCC Hindi Notes

 Introduction Of Libreoffice 

The first edition of LibreOffice was created on January 25, 2011, which was created by the Document Foundation. This program is made up of C ++, Java and Python languages. It is a type of office suit. It is an open source operating system. It is an application software that works on all types of operating systems. The default name of its file is saved as Untitled 1. In the same software in LibreOffice, there is a software called libre writer, libre calc libre impresses. Whose questions are being asked in CCC since August 2019.

लिब्रेऑफिस का पहला संस्करण २५ जनवरी  ,२०११ को बनाया गया ,जिसे डॉक्युमेन्ट फाउंडेशन ने बनाया | यह प्रोग्राम  सी ++,जावा और पाइथन लैंग्वेज से बना है। यह एक प्रकार का ऑफिस सूट है। यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग  सिस्टम है। यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसके फाइल का डिफ़ॉल्ट  नाम अनटाइटल्ड १ के नाम से सेव किया जाता है। लिब्रे ऑफिस में एक ही सॉफ्टवेयर में लिब्रे writer  ,लिब्रे calc लिब्रे impress नामक सॉफ्टवेयर है। जिनके प्रश्न सीसीसी में अगस्त २०१९ से पूछे जा रहे है। 

Libreoffice Window Structure

(Libre Office Basic Structure)

( लिब्रे ऑफिस की बेसिक संरचना )

 

लिब्रा ऑफिस पढ़ने से पहले इसके बेसिक स्ट्रक्चर को समझ लेते है :-

Before reading Libra Office let us understand its basic structure:-

Title Bar - यह सभी प्रोग्रामों में सबसे ऊपर की ओर होती है इसे टाइटल बार इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस बार में उस प्रोग्राम का नाम लिखा होता है जिसे हम प्रयोग कर रहे है तथा राइट हैन्ड साइट पर तीन बटन दिये होते है जिनके नाम मिनीमाइज, मैक्सीमाइज एवं क्लोज होते है। 


It is at the top of all programs, it is called title bar because in this bar the name of the program which we are using is written and on the right hand site three buttons are given whose names are Minimize, Maximize and is closed.


Menu Bar- टाइटल बार के तुरन्त नीचे एक बार होती है जिसमें फाइल, एडिट, व्यू, इन्सर्ट आदि ऑप्शन दिये होते है जिन्हें हम मीनू बार के नाम से जानते है। 


There is a bar immediately below the title bar in which options like File, Edit, View, Insert etc. are given, which we know by the name of menu bar.


Standard Bar- यह बार मीनू बार के तुरन्त नीचे होती है इस बार में कट, कापी, पेस्ट इत्यादि आप्सन दिये होते है। 


This bar is located immediately below the menu bar. In this bar, options like cut, copy, paste etc. are given.


Formatting Bar- यह बार स्टैन्डर्ड बार के तुरन्त नीचे होती है इस बार में फान्ट, फान्ट साइज, फान्ट कलर इत्यादि आप्सन दिये होते है। 


This bar is immediately below the standard bar, in this bar options like font, font size, font color etc. are given.



Ruler Bar- यह बार फारमेटिंग बार के नीचे स्केल की तरह दिखायी देती है इस बार के द्वारा हम पेज की मार्जिन को सेट करने का कार्य करती है। 


This bar appears like a scale below the formatting bar, through this bar we work to set the margin of the page.



Status Bar- यह बार विन्डो में सबसे नीचे की ओर होती है यह बार ऊपर किये जाने वाले सभी कार्य का स्टेटस शो करती है जैसे फाइल में कितने पेज है, कितने वर्ड है इत्यादि।


This bar is at the bottom of the window, this bar shows the status of all the work to be done above, such as how many pages are in the file, how many words etc.


Scroll Bar- विंडो के सबसे नीचे क्षैतिज और लंबवत स्क्रॉलबार होते हैं। विस्तृत फ़ाइलों को ब्राउज़ करने के लिए, जो विंडो खुलती है वे दिखाई नहीं देंगे।


There are horizontal and vertical scrollbars at the bottom of the window. To browse the details, the ones that open will not be visible.








CCC Libreoffice Introduction Hindi and English /CCC Hindi Notes Reviewed by ADcomputercampus on May 11, 2021 Rating: 5

1 comment:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.