Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

LibreOffice Writer Insert Menu Hindi and English / CCC Notes

 

INSERT MENU



 

1. Page Break - इस आप्सन के द्वारा हमारा कर्सर पेज पर जी भी स्थान पर होता है वहा से अगला पेज जाता है।

 

Through this action, our cursor is placed on the page, from there the next page comes.

2. Image, Chart, Media, Object, Shape - इस आप्सन के द्वारा हम उपरोक्त आइटमस को पेज में इंसर्ट करने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of inserting the above items in the page.

3. Text from File - इस आप्सन के द्वारा हम एम0एस0 वर्ड अथवा टैक्सट डाक्यूमेन्ट को अपनी फ़ाइल मे इंसर्ट करने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of inserting MS word or text document in our file.




4. Text Box (F2) - इस आप्सन के द्वारा हम फ़ाइल मे टैक्सट बॉक्स बनाने का कार्य करते है।

 

Through this option, we do the work of creating a text box in the file.

5. Comment - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ के बारे में कमेन्ट (अपने विचार) लिखने का कार्य करते है। 

 

Through this person, we do the work of writing comments (your views) about the selected paragraph.



6. Font work/Frame work - इस आप्सन के द्वारा हम दिये गये वर्ड के फार्मेट में अपने द्वारा टाइप किये गये लैटर को परिवर्तित कर सकते है। 

 

Through this option, we can change the letter typed by us in the given word format.



7.Hyperlink (Ctrl+K) - इस आप्सन के द्वारा हम अलग-अलग प्रोग्रामों में बनाई गई फाइल को अपने प्रोग्राम मे बनाई गई फ़ाइल से लिंक अर्थात जोड़ने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of linking the file created in different programs to the file created in our program.

8. Bookmark - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ को किसी भी नाम से मार्क कर देते है और जब भी future में हमें उस पैराग्राफ की जरूरत पड़ती है तो हम इस आप्सन के द्वारा उस पैराग्राफ पर दोबारा जा सकते है। 

 

Through this option, we mark the selected paragraph with any name and whenever we need that paragraph in future, we can go back to that paragraph through this option.

 

9. Cross Reference - यह आप्सन बुकमार्क लगाने के बाद कार्य करता है इस आप्सन के द्वारा हम बुकमार्क किये गये पैराग्राफ को अपनी आवष्यकतानुसार स्थान पर पेस्ट कर सकते है। 

This option works after applying bookmark; through this option we can paste the bookmarked paragraph at the place as per our requirement.



10. Special Character - इस आप्सन के द्वारा हम वह वर्ड इंसर्ट कराने का कार्य करते है जिन्हे हम की-बोर्ड से नहीं बना सकते है। 

 

Through this option, we do the work of getting those words inserted which we cannot make with the keyboard.

 

11. Horizontal Line - इस आप्सन पर क्लिक करते ही जहा भी कर्सर होता है वहा पर एक Horizontal Line इंसर्ट हो जाती है। 

 

On clicking this option, wherever the cursor is, a horizontal line is inserted.

12. Footnote/Endnote - इस आप्सन के द्वारा हम प्रत्येक पेज के नीचे अथवा पेज के आखिरी में फुटनोट एवं एण्डनोट इंसर्ट करने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of inserting footnotes and endnotes at the bottom of each page or at the end of the page.

13. Table of Contents - इस आप्सन के द्वारा हम फ़ाइल मे टाइप की गई Headings को इंडेक्स मे दिखा सकते है अर्थात Page Index बनाने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we can show the headings typed in the file in the index, that is, we do the work of creating a page index.

14. Page Number - इस आप्सन के द्वारा फाइल में बनाये गये सभी पेजों पर पेज नम्बर देने का कार्य करते है। 


Through this option, the work of giving page numbers to all the pages created in the file.

 

15. Fields- दी गई फील्डस को अपनी जरूरत के मुताबिक इंसर्ट करने का कार्य करते है। 

 

Work to insert the given fields according to their need.

16. Header and Footer - हीडर का मतलब पेज का ऊपरी हिस्सा तथा फूटर का मतलब पेज का निचला हिस्सा और जो कुछ भी हम इसमे लिख देते है वह हमारी फाइल के सभी पेजों पर पहुँच जाता है और किसी भी एक पेज से हटाने पर सभी पेजो से हट जाता है।

 

Header means upper part of the page and footer means lower part of the page and whatever we write in it reaches all the pages of our file and on deleting from any one page it gets removed from all the pages.

17. Envelop - इस आप्सन के द्वारा हम इंवलेप अर्थात लिफाफा बनाने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of making envelope.


18. Signature Line - इस आप्सन पर क्लिक करते ही पेज के जिस स्थान पर कर्सर होता है वहा पर एक लाइन जाती है जिसे हम सिग्नेचर लाइन के नाम से जानते है। 

 

On clicking on this option, a line appears at the place where the cursor is on the page, which we know as the signature line.


Click on this link for LibreOffice Format Menu.

लिब्रे ऑफिस फॉर्मेट मेनू के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

LibreOffice Writer Insert Menu Hindi and English / CCC Notes Reviewed by ADcomputercampus on June 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.