Microsoft Word 2007 View Tab in Hindi and English
View Tab
Print Layout-
इस डॉक्यूमेंट view में हमें
डॉक्यूमेंट उस तरीके से दिखाया देता है, जिस तरीके से यदि
हम इसे प्रिन्ट करे तो यह पेज पर प्रिन्ट होगा।
In this document view, the document is shown to us
in the way in which if we print it, then it will be printed on the page.
Full Screen Reading-
इस View में हमारा डॉक्यूमेंट पूरी स्क्रीन पर दिखाया
जाता है, जितने भी पेज स्क्रीन पर दिखाए जा सकते है, इसमे उतने pages को एक साथ दिखाया
जाता है।
In this view, our document is shown on the full
screen, as many pages as can be shown on the screen, in this, as many pages are
shown simultaneously.
Web Layout-
इस डॉक्यूमेंट view में डॉक्यूमेंट को इस तरीके से दिखाया देता है, जैसा की किसी
वेबसाईट के webpage पर दिखाई देता है।
In this document view, the document is displayed
in such a way as it appears on the webpage of a website.
Outline-
इस view में हमें हमारे
पूरे डॉक्यूमेंट को अलग अलग पार्ट्स मे break कर के दिखाया
जाता है, जिससे हम सभी outlines
को आसानी से देख
सकते है।
In this view, we are shown breaking our entire
document into different parts, so that we can easily see all the outlines.
Draft-
इस view में हमें
डॉक्यूमेंट एक draft की तरह दिखाई देता है, जिसमें हम अपने डॉक्यूमेंट को edit कर सकते है।
In this view, we see the document as a draft, in
which we can edit our document.
Show/Hide Group
MS Word में Show Group का उपयोग आप कुछ महत्वपूर्ण टूल्स को Show/Hide करने के लिये कर सकते है।
You can use Show Group in MS Word to show/hide
some important tools.
Ruler –
डॉक्यूमेंट में पेज मार्जिन, पैराग्राफ इंडेंट, इत्यादि को कंट्रोल करने के लिये Ruler को Show/Hide कर सकते है।
You can Show / Hide the Ruler to control page
margins, paragraph indent, etc. in the document.
Gridlines-
डॉक्यूमेंट के बैकग्राउंड में Gridlines को Show/Hide करने के लिये
चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
Click on the checkbox to show/hide gridlines in
the background of the document.
Message Bar-
आमतौर पर यह मैसेज Bar तब आता है, जब किसी तरह का कोई Security अलर्ट होता है या फिर किसी तरह कोई Policy मैसेज होता है।
Usually this message bar comes when there is some
kind of security alert or there is some kind of policy message.
Document Map-
इस ऑप्शन की मदद
से हम डॉक्यूमेंट में ली गयी सब हैडिंग तथा हेडिंग्स की मदद से हम किसी भी हैडिंग
पर आसानी से जा सकते है।
With the help of this option, we can easily go to
any heading with the help of sub headings and headings taken in the document.
Thumbnails-
इस ऑप्शन से हमे
एक Sidebar में आपके डॉक्यूमेंट के
हर पेज की छोटी-छोटी इमेज देखने को मिल जाती है, जिन Images को हम Thumbnail कहते है।
With this option, we get to see small images of
every page of your document in a sidebar, the images we call thumbnails.
Zoom Group
Zoom-
इस ऑप्शन की मदद से हम अपने पेज को ज़ूम करके या अपने पेज के
content को बड़ा या छोटा कर के देख
सकते है।
With the help of this option, we can see our page
by zooming or enlarging or shrinking the content of our page.
100%-
इस ऑप्शन की मदद से हम अपने ज़ूम पेज को नॉर्मल कर सकते है ,और 100% डॉक्यूमेंट की
नॉर्मल ज़ूम percentage होती है।
With the help of this option, we can normalize our
zoom page, and 100% is the normal zoom percentage of the document.
One Page-
यह ऑप्शन डॉक्यूमेंट को इतना ज़ूम करता है जिस से आप अपनी
पूरी स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट के एक पेज को पूरा ऊपर से नीचे तक देख सकें।
This option zooms the document so that you can see
one page of the document on your entire screen from top to bottom.
Two Pages-
यह ऑप्शन डॉक्यूमेंट को इतना ज़ूम करता है की आप स्क्रीन पर
एक ही समय डॉक्यूमेंट के 2 pages देख सकें।
This option zooms the document so that you can see
2 pages of the document at the same time on the screen.
Page Width-
यह ऑप्शन डॉक्यूमेंट को इतना ज़ूम करता है की जो पेज की width है वह आपकी पूरी स्क्रीन की width के हिसाब से adjust
हो जाए।
This option zooms the document so that the width
of the page is adjusted according to the width of your entire screen.
Window Group
New Window-
इस ऑप्शन की मदद से हम same डॉक्यूमेंट को MS Word की एक ओर window में खोल सकते है।
With the help of this option, we can open the same
document in another window of MS Word.
Arrange All-
इस ऑप्शन की मदद से कई windows को एक साथ arrange के सकते है तथा उन्हें एक साथ देख सकते है।
With the help of this option, many windows can be
arranged together and can see them together.
Split-
इस ऑप्शन की मदद से आप इस समय जिस window में काम कर रहे हो, उसे ही split कर सकते है।
With the help of this option, you can split only
the window in which you are working at the moment.
View Side by Side-
जब हम कोई नई window बना लेते है
तो इस ऑप्शन की मदद से आप उस नई window को current विंडो के साथ साइड by साइड देख सकते है
When we create a new window, with the help of this
option you can see that new window side by side with the current window.
Synchronous Scrolling-
इस ऑप्शन की मदद से ली गयी Side
by Side windows को एक साथ तथा अलग अलग स्क्रॉल कर सकते है।
With the help of this option, side by side windows
can be scrolled simultaneously and separately.
Reset Window Position-
इस ऑप्शन की मदद से हम change
windows की position को reset यानि की पहले जैसा कर सकते है।
With the help of this option, we can reset the
position of change windows i.e. as before.
Switch Windows-
इस ऑप्शन की मदद से बहुत सारी windows होने पर एक विंडो से दूसरी विंडो पर स्विच कर
सकते है ।
With the help of this option, you can switch from
one window to another when there are many windows.
Macros Group
Macros-
इस ऑप्शन की मदद से हम डॉक्यूमेंट में किये गए tasks रिकार्ड कर सकते है उसके बाद जब चाहे इस मैक्रो
का यूज़ कर सकते है।
With the help of this option, we can record the
tasks done in the document, after that we can use this macro whenever we want.
No comments: