Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

Facebook Social Media and Its Features

 -:Social Media Networking:-



फेसबुक (Facebook)


स्थापना = 2004,     संस्थापक= मार्क जुकरबर्ग,          देश = U.S.A


फ़ेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसके ज़रिए आप अपने दोस्तों, परिवार, और परिचितों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं: 
फ़ेसबुक पर, आप अपने बारे में जानकारी डाल सकते हैं, जैसे कि आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, और लिंग.
  • आप फ़ेसबुक पर टेक्स्ट स्टेटस पोस्ट, इमेज, वीडियो, और ब्लॉग पोस्ट जैसे कंटेंट शेयर कर सकते हैं. 
  • आप फ़ेसबुक पर फ़ीड के ज़रिए कंटेंट देख सकते हैं. 
  • आप फ़ेसबुक पर Messenger के ज़रिए दोस्तों से चैट कर सकते हैं. 
  • आप फ़ेसबुक पर निजी (और बिज़नेस) प्रोफ़ाइल पेज बना सकते हैं. 
  • आप फ़ेसबुक पर कई तरह के ग्रुप में शामिल हो सकते हैं. 


Features:-


(1) News Feed = जहां फालो किये गए दोस्त, गुप्स, पेजेस या अन्य स्त्रोतो की नवीनतम अपडेट प्रदर्शित होती है। 


कब आया = 6 Sep. 2006 (रुचि सांघवी के द्वारा)


(2) फेसबुक पेजेस = व्यवसाय, संगठन संस्था, सरकार समूह का एक केन्द्रीकृत सोशल मीडिया स्थल / उपस्थिति ।


 कब आया = 2007.


(3) फेसबुक एड्स (facebook Ads) = व्यवसाय के  Online  प्रचार के लिए । 


कब आया = 2001.


(4) Facebook Like =  किसी पोस्ट / अपडेट की पसंद प्रदर्शित करता है।


कब आया = 2009


Reactions- 24 feb, 2016 Post/ update घर मनः स्थिति प्रदर्शित करने के लिए । प्रारंभ में 6 Reactions.


5) मैसेंजर =  2011 मे


(6) Facebook Live = 2016 में,


(7) Facebook stories = 2017 में,


(8) Marketplace 2016 मे,  लोकल स्तर पर सामानो की खरीद एवं बिक्री


(9)Avatars = 2020 में, उसके माध्यम से प्रोफाइल पिक्चर कार्टून जैसा इमेज बनाया जा सके।


(10) Fundraising and Donation = 2017 मे सामाजिक संस्थाओं द्वारा गंभीर बीमारियो के लिए एक मदद अभियान ।


Facebook Social Media and Its Features Reviewed by ADcomputercampus on January 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.