CCC Practice Test Part-5
दोस्तों ,आज हम सभी के लिए शुरू कर रहे है सीसीसी एग्जाम से सबंधित महत्तपूर्ण प्रश्नोत्तर की श्रृंखला ,जहाँ पर हम आपको सीसीसी के Important Questions and Answer को उपलब्ध कराएंगे। जो की Nielit Ccc Exam को Crack करने में काफी मददगार साबित होंगे।
ऐसे प्रैक्टिस टेस्ट आपको आगे भी मिलते रहेंगे और आपको एग्जाम में मदद करेंगे। इसके लिए आज ही हमारे ब्लॉग पर आये और Follow करे ......
CCC Practice Test Part-5 CCC Exam 2022
Q. 1. मूल प्रक्रिया से बाहर निकलने से पहले समाप्त होने
वाली प्रक्रिया
के रूप में निम्न में से किसे जाना
जाता है?
a) Child
b) Exit
c) Orphan
d) Zombie
Ans: a)
Q. 2. पेज नंबर,
स्टेटस बार में कहां पर दिखाई देता है?
a) बाएं तरफ
b) दाएं तरफ
c) बीच में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 3. =256/min(5,0,8) का मान क्या होगा?
a) #div/0!
b) 0
c) 8
d) 5
Ans: a)
Q. 4. IIN (संस्था पहचान संख्या) एक .......... अंक संख्या है?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 7
Ans: c)
Q. 5. एसबीआई द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कौन सा ऐप जारी किया गया है?
a) Yono
b) SBI online
c) SBI Pay
d) None
Ans: a)
Q. 6. लिब्रे ऑफिस डिजिटल सिगनेचर ऑप्शन किस मैन्यू में उपलब्ध होती है?
a) विंडोज
b) व्यू
c) फाइल
d) टूल्स
Ans: d)
Q. 7. वर्तमान दिनांक के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + :
b) Ctrl + ;
c) Ctrl + *
d) Ctrl + &
Ans: b)
Q. 8. रोबोट शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
a) Rabota
b) Rebota
c) Ribota
d) Robota
Ans: d)
Q. 9. लिब्रे ऑफिस राइटर में शीर्षक पट्टी के नीचे कौन सी पट्टी मौजूद होती है?
a) Tool Bar
b) Status Bar
c) Menu Bar
d) Task Bar
Ans: c)
Q. 10. वायरस से तात्पर्य हैं?
a) मानव निर्मित
b) मशीन निर्मित
c) प्राकृतिक
d) कोई नहीं
Ans: a)
Q. 11. CMS का पूर्ण रूप क्या है?
a) Content management
service
b) Content management system
c) Context management system
d) Content management system website
Ans: b)
Q. 12. किसी कॉलम की चौड़ाई कम करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाएगा?
a) Alt + Left Arrow
b) Alt + Insert + Left Arrow
c) Alt + Right Arrow
d) Alt + Insert + Right Arrow
Ans: a)
Q. 13. निम्नलिखित में से कौनसी हैकिंग को सीखने पर गवर्नमेंट जॉब मिलती है?
a) Ethical hacking
b) Malware injecting devices
c) Missing security patches
d) Attacking
Ans: a)
Q. 14. निम्नलिखित में से कौन सा इंक्रिप्शन एल्गोरिथम
'प्लेन टेक्स्ट'
को बदल देता है?
a) Cipher text
b) Plain text
c) Empty text
d) Simple text
Ans: a)
Q. 15. MIME का पूर्ण रूप क्या है?
a) Multimedia internet
mail extension
b) Multipurpose internet message extension
c) Multipurpose internet mail extension
d) None of these
Ans: c)
Q. 16. खोए हुए मोबाइल फोन को कैसे प्राप्त कर सकता है?
a) IMEI के माध्यम से
b) मोबाइल नंबर के माध्यम से
c) बिल के माध्यम से
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 17. निम्नलिखित में से कौन इंटीग्रेटेड सर्किट के फाउंडर है?
a) Jack Kilby
b) Robert Noyce
c) Frank Wanlas
d) All Of The Above
Ans: d)
Q. 18. इथरनेट नामक केबल कहां पर इस्तेमाल होती है?
a) लोकल एरिया नेटवर्क में
b) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क में
c) वाइड एरिया नेटवर्क में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 19. निम्न में कौन सा एंटी वायरस का उदाहरण है?
a) Bitdefender
b) Defragnmetor
c) Utility Program
d) None
Ans: a)
Q. 20. फेसबुक में कितना फोटो एक साथ अपलोड कर सकते हैं?
a) 30
b) 20
c) 34
d) 22
Ans: a)
Q. 21. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बुलेट्स का इस्तेमाल किस मेनू से किया जाता है?
a) Home
b) Insert
c) Edit
d) Layout
Ans: a)
Q. 22. APY में अधिकतम कितनी राशि की पेंशन मिलती है?
a) 2000
b) 5000
c) 10000
d) 20000
Ans: b)
APY- Atal Pension Yojana
Q. 23. कंप्यूटर को उसके कार्य बताने वाले निर्देशों के सेट को क्या कहा जाता है?
a) प्रोग्राम
b) इंस्ट्रक्शन
c) कम्पाइलर
d) मॉनिटर
Ans: b)
Q. 24. =SUM(5,2) का मान क्या होगा?
a) 3
b) 7
c) 12
d) 14
Ans: b)
Q. 25. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द Cursor से संबंधित है?
a) पिक्सेल
b) पॉइंटिंग
c) फाइल
d) इसमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 26. वर्तमान सेल को संपादित करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Ctrl + F4
b) F3
c) F2
d) None
Ans: c)
Q. 27. पहली स्लाइड पर जाने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Home
b) Ctrl + Home
c) Shift + Home
d) a and b
Ans: d)
Q. 28. लिब्रे ऑफिस राइटर में पेज ब्रेक डालने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Tab
b) Ctrl + Enter
c) Ctrl + C
d) Shift + A
Ans: b)
Q. 29. फार्मूला "=Hello"&"World" का परिणाम क्या होगा?
a)
"=Hello"&"World"
b) Hello & & World
c) Hello World
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: d)
Q. 30. स्लाइड को व्यवस्थित या शार्ट करने के लिए आप इनमें से किसका इस्तेमाल करेंगे?
a) स्लाइड सोर्टर व्यू
b) स्लाइड पैन
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c)
Q. 31. ............ एक स्लाइड है, जिसे अन्य स्लाइड के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में उपयोग किया जाता है?
a) टेम्पलेट
b) फाइल
c) प्रथम स्लाइड
d) मास्टर स्लाइड
Ans: d)
Q. 32. मेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल होता है?
a) POP3
b) SMTP
c) MIME
d) Telnet
Ans: b)
Q. 33. IRCTC का पूरा नाम क्या है?
a) Indian Railway
Catering and Team Corporation
b) Indian Railway Car and Tourism Corporation
c) Indian Railway Catering and Tourism Computer
d) Indian Railway Catering and Tourism Corporation
Ans: d)
Q. 34. लिब्रे ऑफिस में हेडिंग 3 लगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Ctrl + 3
b) Alt + 3
c) Shift + 3
d) इसमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 35. POS में किस प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है?
a) थर्मल प्रिंटर
b) लेजर प्रिंटर
c) इंकजेट प्रिंटर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 36. लिब्रे ऑफिस में हैडर डालने के लिए सही ऑप्शन है?
a) Format - header
b) Edit - header
c) Insert - header
d) View - header
Ans: c)
Q. 37. कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी में कौन सा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट उपयोग किया जाता था?
a) IC
b) VLSI
c) ट्रांजिस्टर
d) वेक्यूम ट्यूब
Ans: d)
Q. 38. निम्न में से विषम का चयन करें?
a) इंटरप्रेटर
b) कंपाइलर
c) असेंबलर
d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans: d)
ccc model test paper in hindi
Q. 39. प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + P
c) Ctrl + Shift + O
d) Ctrl + Shift + T
Ans: c)
Q. 40. लिब्रे ऑफिस राइटर में बाय डिफॉल्ट फोंट कौन सा होता है?
a) Liberation Serif
b) Linux Brght
c) Lucida Bright
d) None
Ans: a)
Q. 41. LSI और VLSI का प्रयोग कंप्यूटर के किस पीढ़ी में किया गया था?
a) प्रथम पीढ़ी
b) द्वितीय पीढ़ी
c) तृतीय पीढ़ी
d) चतुर्थ पीढ़ी
Ans: d)
Q. 42. निम्नलिखित में से कौन सा विंडो 7 का सिस्टम आइकन नहीं है?
a) कंप्यूटर
b) रीसायकल बिन
c) नेटवर्क
d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
Ans: d)
Q. 43. विंडोज 7 को विंडोज
8 में बदलना क्या कहलायेगा?
a) अपलोड
b) अपडेट
c) अपग्रेड
d) कोई नहीं
Ans: c)
Q. 44. SIM का पूरा नाम क्या होता है?
a) Subscriber identity
module
b) Subscriber identification module
c) Both
d) None
Ans: c)
Q. 45. किसी भी मैसेज या बात को अति शीघ्रता से दूसरे व्यक्ति के पास भेजने के लिए निम्न में से किस का इस्तेमाल किया जाता है?
a) ईमेल
b) पोस्ट ऑफिस
c) स्पीड पोस्ट
d) Fax
Ans: a)
Q. 46. URL का पूरा नाम क्या है?
a) Uniform Resource
Local
b) Unit Resource Locator
c) Uniform Research Locator
d) Uniform Resource Locator
Ans: d)
Q. 47. लिब्रे ऑफिस राइटर में किस टैब के माध्यम से चार्ट इन्सर्ट कर सकते हैं?
a) Format
b) Insert
c) Style
d) Tools
Ans: d)
Q. 48. फुटनोट का उपयोग डॉक्यूमेंट में कहां पर किया जाता है?
a) लाइन के अंत में
b) पेज के अंत में
c) डॉक्यूमेंट के अंत में
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 49. मेल बॉक्स किससे बना है?
a) Body & Subject
b) Inbox & Outbox
c) Head & Body
d) CC & BCC
Ans: b)
Q. 50. बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली का लाभ ............ है?
a) सुरक्षित
b) सुविधाजनक
c) समय की बचत
d) उपरोक्त सभी
Ans: d)
Q. 51. डी-मेट क्या है?
a) ऐसा खाता जहां शेयर रखे जाते हैं
b) एक बचत बैंक खाता
c) एक चालू खाता
d) व्यापारियों के लिए बैंक खाता
Ans: a)
Q. 52. USSD किसके द्वारा लांच किया गया था?
a) Axis
b) SBI
c) NPCI
d) ICICI
Ans: c)
Q. 53. दो या दो से अधिक टोपोलॉजी के संयोजन को क्या कहा जाता है?
a) रिंग टोपोलॉजी
b) स्टार टोपोलॉजी
c) मेष टोपोलॉजी
d) हाइब्रिड टोपोलॉजी
Ans: d)
Q. 54. BHIM का पूरा नाम क्या है?
a) Bhim Interface for
Money
b) Bharat Internet for Money
c) Bharat Interface for Money
d) Bharat Interface for Memory
Ans: c)
Q. 55. e-Pragati App किसके द्वारा लांच किया गया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) दिल्ली
Ans: a)
Q. 56. इंटरनेट पर सही व्यवहार के लिए पारंपरिक नियमों (ट्रेडिशनल रूल) को कहा जाता है?
a) रूल
b) प्रोटोकॉल
c) नेटइक्विटीज
d) गुड बिहेवियर
Ans: c)
Q. 57. बिल्डिंग या कैंपस में उपयोग होने वाला नेटवर्क कौन सा है?
a) लोकल एरिया नेटवर्क
b) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
c) वाइड एरिया नेटवर्क
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 58. UPI एक ........... प्रक्रिया है?
a) मोबाइल
b) ऑनलाइन
c) ऑफलाइन
d) उपरोक्त सभी
Ans: b)
Q. 59. एक यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर में अधिकतम कैरेक्टर सीमा कितनी होती है?
a) 80
b) 30
c) 64
d) 255
Ans: d)
Q. 60. लिब्रे ऑफिस राइटर में पेज जोड़ने का ऑप्शन किस मैन्यू में होता है?
a) फाइल
b) एडिट
c) फॉर्मेट
d) इन्सर्ट
Ans: d)
Q. 61. लिब्रे ऑफिस कैल्क में Wizard के लिए किस मैन्यू का इस्तेमाल किया जाता है?
a) File
b) Insert
c) Edit
d) None
Ans: a)
Q. 62. इंटरनेट पर किसी जगह का मानचित्र देखने के लिए गूगल के किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Google map
b) Location
c) Google place
d) None
Ans: a)
Q. 63. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के किस व्यू में केवल टेक्स्ट रहता है?
a) आउटलाइन व्यू
b) स्लाइड सोर्टर व्यू
c) नोट्स व्यू
d) नॉरमल व्यू
Ans: a)
Q. 64. Justify की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + A
b) Ctrl + D
c) Ctrl + T
d) Ctrl + J
Ans: d)
Q. 65. किसी यूटिलिटी का प्रयोग प्रोग्रामों की गति को बढ़ाने में किया जाता है?
a) Disk Cleanup
b) Disk Fragmenter
c) Disk Defragmenter
d) None
Ans: c)
Q. 66. लिब्रे ऑफिस में मिनिमम फोंट साइज कितना होता है?
a) 1
b) 6
c) 10
d) 96
Ans: b)
Q. 67. भेजे गए ईमेल में कौन बदलाव कर सकता है?
a) प्राप्त करने वाला
b) भेजने वाला
c) उपरोक्त दोनों
d) कोई भी बदलाव नहीं कर सकता
Ans: d)
Q. 68. नए ₹50 के नोट का रंग कैसा होता है?
a) फ्लोरोसेंट ब्लू
b) नीला
c) पीला
d) मैजेंटा
Ans: a)
Q. 69. इंटरनेट पर शिष्टाचार को क्या कहते हैं?
a) Netizens
b) Netiqutte
c) Obey
d) None
Ans: b)
Q. 70. NeGP का सबसे सफल प्रोजेक्ट कौन सा है?
a) Passport Seva
Project (PSP)
b) Mission Mode Project (MMP)
c) a and b
d) None
Ans: a)
Q. 71. ई-प्रगति एप किस State ने लांच किया था?
a) आंध्र प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) दिल्ली
Ans: a)
Q. 72.
=ROUND(324.146,2) का मान क्या होगा?
a) 325
b) 324.17
c) 324.15
d) 427
Ans: c)
Q. 73. इथरनेट में डाटा ट्रांसफर की दर कितने बिट होती है?
a) 10 Megabits per
second
b) 10 bits per second
c) 10 kilobits per second
d) None
Ans: a)
Q. 74. निम्न में से विषम को चुने?
a) RBI
b) SBI
c) Uco Bank
d) Central bank of india
Ans: a)
Q. 75. सुरक्षा पर हमले के खिलाफ पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक कारक नहीं है?
a) द सिस्टम कंफीग्रेशन
b) द एजुकेशन ऑफ हैकर
c) द बिजनेस स्ट्रेटजी ऑफ कंपनी
d) द नेटवर्क आर्किटेक्चर
Ans: c)
Q. 76. रिंग नेटवर्क में केंद्रीय कंप्यूटर
............. होता है?
a) अधिक शक्तिशाली
b) कम शक्तिशाली
c) बराबर शक्ति का
d) अनुपस्थित
Ans: d)
Q. 77. लिब्रे ऑफिस कैल्क का पृष्ठ ओरियंटेशन कौन सा होता है?
a) हॉरिजोंटल
b) लैंडस्केप
c) पोट्रेट
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: c)
Q. 78. EDI का पूरा नाम क्या होगा?
a) electronic data
interconnect
b) electric data interchange
c) electronic data interchange
d) none
Ans: c)
Q. 79. What is the purpose of ID command?
a) Print effective and real UID and GID
b) Print effective and real UID
c) Print effective and real GID
d) Print virtual UID and GID
Ans: b)
Q. 80. इंटरनेट ब्राउजर जैसे ओपेरा, मोज़िला,
फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सुरक्षा उपाय
............. है?
a) they have a
encrypted connection is well is warning for suspense site
b) they have fire extinguishers and smoke alarms
c) they have constant code verification as well as privacy protection
d) all of above
Ans: d)
Q. 81. VDU का पूरा नाम क्या होगा?
a) विजुअल डिस्प्ले यूनिट
b) विजुअल Dynamic यूनिट
c) View डिस्प्ले यूनिट
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a)
Q. 82. विंडो 10 में लॉक स्क्रीन की पृष्ठभूमि विकल्प का उपयोग करके ........... बदला जा सकता है?
a) फोंट
b) लॉक स्क्रीन
c) लॉक डेस्कटॉप
d) होम स्क्रीन
Ans: b)
Q. 83. उद्योग 4.0 की शुरुआत किस देश में हुई?
a) भारत
b) चाइना
c) रूस
d) अमेरिका
Ans: a)
Q. 84. Memory unit is
on part of ........?
a) storage
b) control unit
c) input device
d) output device
Ans: a)
Q. 85. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में अधिकतम
Zoom कितना होता है?
a) 100
b) 200
c) 300
d) 3000
Ans: d)
Q. 86. हम किस विकल्प से राइटर की फाइल को पीडीएफ में बदल सकते हैं?
a) Save as
b) Import as
c) Export as
d) None or these
Ans: c)
Q. 87. OLX किसके अंतर्गत आता है?
a) C2B
b) B2C
c) B2B
d) C2C
Ans: d)
Q. 88. उपयोगकर्ता गतिविधि पर नजर रखता है और पृष्ठभूमि में उस जानकारी को किसी और को प्रेषित करता है?
a) Spyware
b) Malware
c) Firmware
d) Adware
Ans: a)
Q. 89. हैकर समुदाय में सबसे अच्छा हैकर किस हैकर को माना जाता है?
a) व्हाइट हैट हैकर
b) ब्लू हैट हैकर
c) ग्रे हैट हैकर
d) ब्लैक हैट हैकर
Ans: a)
Q. 90. CVV कितने डिजिट का होता है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 10
Ans: a)
Q. 91. कार्यकारी परिवेश में रोबोट्स निम्न में से किसके संबंधित है?
a) प्राणियों से
b) सॉफ्टवेयर सेवाओं से
c) टूल्स से
d) एप्लीकेशन से
Ans: a)
Q. 92. निम्न में से स्लाइड ट्रांजिशन है?
a) ओवर हेड
b) लेटर
c) स्लाइड शो दिखाने के लिए प्रयोग होने वाली एक विशेष इफेक्ट
b) स्लाइड का एक प्रकार
Ans: c)
Q. 93.
'=Ceiling(120,22)' का मान क्या होगा?
a) 231
b) 121
c) 120
d) 111
Ans: b)
Q. 94. इनमें से कौन सा 'open-source' नहीं है?
a) Window 8
b) Openoffice
c) Linux
d) Ubuntu
Ans: a)
Q. 95. 'ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी' क्या होती है?
a) सहकर्मी से सहकर्मी नेटवर्क पर एक वितरित खाता बही
b) आदान-प्रदान करना
c) एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी
d) एक केंद्रीकृत खाता बही
Ans: a)
Q. 96. माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट इनफॉरमेशन Server को कब लॉन्च किया गया?
a) 1992
b) 1996
c) 1993
d) 1995
Ans: b)
Q. 97. डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में परिवर्तित कौन करता है?
a) सीपीयू
b) मॉडेम
c) मेमोरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b)
Q. 98. Shell क्या है?
a) Operation system
b) Program
c) User interface
d) None
Ans: c)
Q. 99. DNS क्या है?
a) Domain name system
b) Domain naming system
c) Dual name system
d) All of these
Ans: a)
Q. 100. चाइना में कौन सा वेब ब्राउज़र इस्तेमाल किया जाता है?
a) Internet Explorer
b) Baidu
c) Chrom
d) None
Ans: b)
No comments: