Email, Social Networking And E-Governance Short Notes For CCC
CCC Online Exam 2022 Notes
आप सभी के के लिए AD Computer Campus लेकर आया है सीसीसी के तैयारी का सुनहरा मौका जिसमे आप सीसीसी की तैयारी कम समय में कर सकते है।
जिसमे हम आप सभी को Chapter Wise Short Notes देंगे जिसे आप आसानी से याद कर सकते है। और सीसीसी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते है।
आज हम लेकर आये है सीसीसी का Chapter No. 7 "Email ,Social Networking and E-Governance"
और उससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नोट्स
CCC Short Notes
Chapter 7
Email, Social Networking And E-Governance
1. पहला ईमेल
1971 में
भेजा गया था।
2. Yahoo, Microsoft Outlook, Gmail इत्यादि ईमेल
सर्विस प्रोवाइडर है।
3. Digilocker को
'आधार कार्ड' दस्तावेज से
Approve किया
जाता है।
4. स्काइप
एक इंस्टेंट मैसेंजर है।
2003 में
स्काइप कम्युनिकेशंस द्वारा
जारी किया गया
था। 2011 में Microsoft Corporation ने Skype का अधिग्रहण किया।
5. ई-मेल के साथ
हम फ़ाइल संलग्न
कर सकते है।
6. ई-गवर्नेस एक प्रत्यक्ष तंत्र
है, क्योंकि इसमें
बिचौलियों की मध्यस्थता नहीं
होती।
7. To, Subject, Body, Attachment ईमेल के
भाग हैं।
8. Rediffmail, Outlook इत्यादि ईमेल
सर्वर है।
9. सार्वजनिक अस्पतालों के
लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली (ORS) जुलाई, 2015 से शुरू
की गई।
10. ईमेल
में फॉरवर्ड का
मतलब- एक नए
प्राप्तकर्ता को ईमेल प्रतिलिपि भेजना
होता है।
11. surender@india.com एक
वैध ई-मेल
का पता है।
12. SAARTHI को
July 14, 2017 में
लॉन्च हुआ था।
13. भेजा
गया ईमेल आउटबॉक्स में
तब तक रहता
है, जब तक
ईमेल प्राप्त नहीं
हो जाता।
14. ईमेल
पते में उपयोगकर्ता और
डोमेन को अलग
करने के लिए
'@' का
उपयोग किया जाता
हैं।
15. एक
यूआरएल में डोमेन
नाम को सर्वर
संदर्भित करता है।
16. PSP से
संबंधित 'टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
(TCS)' कंपनी
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के विकास और
सरकार को असिस्ट
करने के लिए
उत्तरदाई है।
17. ईमेल
भेजते समय नेटवर्क त्रुटि
होने पर ईमेल
संदेश Outbox में स्टोर होता
है। और आउटबॉक्स में
ईमेल तब तक
रहता है जब
तक पहुंच नहीं
जाता।
18. इंटरनेट एक्सप्लोरर के
ई-मेल कम्पोनेंट को
'आउटलुक एक्सप्रेस' कहा
जाता है।
19. जॉब
सर्च करने वाला
एप्लीकेशन
'Linkedin' है।
20. .exe, .msc, और
.bat फाइल्स
को ईमेल से
नहीं भेज सकते।
21. कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन स्टोर
करने के लिए
सुविधाजनक स्थान जहाँ इन्फॉर्मेशन जल्दी
से निकाला जा
सकती है उसे
'एड्रेस बुक' के
नाम से जाना
जाता है।
22. Gmail हस्ताक्षर में
वर्ण सीमा 10000 होती है।
23. स्वास्थ्य सेवाओं
को एकीकृत करने
के लिए बनाए
गए भारत के
सरकारी सेवा पोर्टल
को NIC द्वारा डिजाइन
किया गया है।
24. एक
सर्वर प्रोग्राम जो
सर्वर के MTA से
मेल प्राप्त करता
है, और इसे
मेलबॉक्स में संग्रहीत करता
है।
25. लिखित
इमोशन 'अमेज्ड फेस'
प्रदर्शित करती है।
26. IMAP पोर्ट
143 का
उपयोग करता है
और SSL / TLS एन्क्रिप्टेड IMAP भी पोर्ट 143 का
ही उपयोग करता
है।
27. फेसबुक
के खोजकर्ता 'मार्क
जुकरबर्ग' है।
28. 'माइस्पेस' एक
सोशल नेटवर्किंग साइट
है, जिसे 'टॉम
एंडरसन' द्वारा विकसित
और 2003 में जारी
किया गया था।
29. POP3 एक
सिंपल प्रोटोकॉल है,
जिसका उपयोग मेलबॉक्स से
ई-मेल लाने
के लिए किया
जाता है।
30. फेसबुक
मैसेंजर 'Instant
Messaging' का
उदाहरण है।
31. ट्विटर
पर पोस्ट के
लिए वीडियो की
सीमा 2 मिनट 20 सेकंड
होती है।
32. गलत
ई-मेल एड्रेस
से हमे बचना
चाहिए।
33. भारत
में कुल '543' पासपोर्ट सेवा
केंद्र हैं।
34. 'Facebook' सोशियल
मीडिया कंपनी ने
भारत में आत्महत्या रोकथाम
उपकरण लॉन्च किया
है।
35. मेसेंजर मेलबॉक्स 'नेटस्केप कम्यूनिकेटर' में
मौजूद होता है।
36. इंस्टाग्राम पर
'60 sec' का
वीडियो रिकॉर्ड करके
पोस्ट कर सकते
हैं।
37. IMEI का
पूर्ण रूप 'International Mobile Equipment Identity' है। और यह
मोबाइल फोन के
लिए एक 15 अंकों
की विशिष्ट पहचान
या क्रम संख्या
है।
38. ई-मेल सन्देश को
'इनक्रिप्शन' द्वारा प्रोटेक्ट किया
जाता है।
39. वेबसाइट्स जो
मित्रों और सम्बन्धियों के
साथ नेटवर्क बनाती
है, 'सोशल नेटवर्किंग' कहलाती
है।
40. इलेक्ट्रॉनिक तरीके
से व्यवसाय करना,
ऑनलाइन कारोबार करना,
ऑनलाइन सामानों की
बिक्री इत्यादि ई-कॉमर्स का वर्णन
करते है।
41. IRC का
पूर्ण अर्थ 'इंटरनेट रीले
चैट' है।
42. गूगल
एक 'सर्च इंजन'
का उदाहरण है।
43. दस्तावेजों और
प्रमाणपत्रों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियों को
Digital Locker पर
रखा जाता है।
44. 'ई-मेल' संचार का
सबसे आसान तरीका
है।
45. UMANG एप्लीकेशन 'डिजिटल
इंडिया' पहल का
एक हिस्सा है।
46. 'Electronic Mail' एसएमटीपी के
साथ जुड़ा हुआ
है।
47. ई-गवर्नेस के 4 प्रकार हैं।
1. Government-to-Citizen (G2C), 2. Government-to-business (G2B), 3.
Government-to-Government (G2G), 4. Government-to-Employee (G2E)
48. Viber एक
'Social Networking Sites' है।
49. सन्देश
की प्रतियों को
अतिरिक्त लोगो को भेजा
गया था, प्राप्तकर्ता को
पता नही है
की सन्देश दूसरो
को भी भेजा
गया है इसे
Bcc कहते
है।
50. OLX ई-कॉमर्स कंपनी C2C और
B2C ई-कॉमर्स मॉडल पर
आधारित है।
51. भारतीय
रेलवे द्वारा रेलवे
आरक्षण का कार्य
'IRCTC' को
सौंपा गया है।
52. टाइप
किये गये टेक्स्ट की
मदद से इंटरनेट पर
बात करने के
लिए 'चैटिंग' शब्द
का उपयोग किया
जाता है।
53. भारत
में क्रेडिट कार्ड
शुरू करने वाला
पहला बैंक 'Central Bank of India' था।
54. ब्लॉगर,
टाइपपैड और वर्डप्रेस का
उपयोग ब्लोगिंग प्लेटफार्म की
तरह उपयोग किया
जा सकता है।
55. यदि
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा
ईमेल प्राप्त किया
जाता है तो
इसे बिना खोले
डिलीट कर देना
चाहिए।
56. भारत
में इंटरनेट बैंकिंग शुरू
करने वाला पहला
बैंक - ICICI बैंक था।
57. ऐमेज़ॉन,
ई-कॉमर्स साईट
का सर्वोत्तम उदाहरण
है।
58. ई-मेल पते में
आईएसपी पते के
साथ उपयोगकर्ता के
नाम को अलग
करने के लिए
'@' प्रतीक
का उपयोग किया
जाता है।
59. इंटरनेट पर
आपूर्ति और सेवाओं के
व्यापार-से-व्यापार खरीद
और बिक्री के
लिए एक विधि
'ई-टेलनेट' है।
60. MIME का
पूर्ण अर्थ 'मल्टीपरपज इंटरनेट एक्सटेंशन' है।
No comments: