Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

Classifications of Computer in Hindi and English

 Classifications of Computer

(कंप्यूटर का वर्गीकरण)



 


1) अनुप्रयोग के आधार पर (Based on Application)


2) उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)


3) आकार के आधार पर (Based on Size)

 



अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार (Type of Computer based on Application)

 

 

1) एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer)


2) डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)


3) हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer)

 

 

एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer)

 

ऐसे Computer जो भौतिक मात्राओं, जैसे कि- दाब (Pressure) , तापमान (Temperature) , लम्बाई (Height) आदि को मापकर उनके परिणाम अंको में व्यक्त करते है, एनालॉग कंप्यूटर कहलाते है।


जैसे -थर्मामीटर ,एनालॉग घड़ी ,ओडोमीटर ,वोल्टमीटर ,पेट्रोल पम्प पर लगा मीटर Etc. .

 

Computers that measure physical quantities, such as pressure, temperature, length, etc., and express their results in numbers, are called analog computers.


Ex - thermometer, analog clock, odometer, voltmeter, meter on petrol pump etc.

 

डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)


Digital Computer वे कम्प्यूटर है जो अंको कि गणना करते है। यह डाटा (data) और प्रोग्राम (program) को 0 तथा 1 (बाइनरी डिजिट) में परिवर्तित करके उनको electronic रुप मे ले आता है। इसका यूज़ बजट बनाने और व्यापार को चलाने में होता है।


Digital computer is the computer which calculates the numbers. It converts data and programs into 0's and 1's (binary digit) and brings them into electronic form. It is used to make budget and run business.


हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer)


Hybrid का अर्थ होता है संकरित (Hybridized) अर्थात अनेक गुण धर्मो से युक्त होना, अत: वे कंप्यूटर जिनमे Analog कंप्यूटर or Digital कंप्यूटर दोनों के गुण हो हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाते है। 


जैसे -BP मशीन, ECG मशीन, MIR मशीन Etc.


Hybrid means hybridized i.e. having many properties; therefore those computers which have the properties of both analog computer and digital computer are called hybrid computers.


Ex -BP machine, ECG machine, MIR machine etc.


उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार (Type of Computer Based on Purpose)



1) सामान्य-उद्देशीय कम्प्यूटर (General Purpose Computer)  


2) विशिष्ट-उद्देशीय कम्प्यूटर (Special Purpose Computer)

 

सामान्य-उद्देशीय कम्प्यूटर (General Purpose Computer)


ये ऐसे कम्प्यूटर होते है जिनमे अनेक प्रकार के काम करने की क्षमता होती है लेकिन ये कार्य सामान्य होते है जैसे- word processing, latter typing, database  आदि।


These are computers that have the ability to do many types of work, but these tasks are common such as word processing, latter typing, database etc.

 

विशिष्ट-उद्देशीय कम्प्यूटर (Special Purpose Computer)


ये ऐसे कम्प्यूटर होते है जिन्हे किसी विशेष कार्य को करने के लिए तैयार किया जाता है। इन कम्प्यूटर मे उपयोग होने वाले CPU क्षमता उस कार्य के अनुरुप होती है जिनके लिए इन्हे तैयार किया गया है।


जैसे -अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, यातायात-नियन्त्रण, कृषि विज्ञान, चिकित्सा आदि।


These are computers that are designed to perform a specific task. The CPU capacity used in these computers is according to the task for which they are designed.


Ex-Astronomy, meteorology, traffic-control, agricultural science, medicine etc.


आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार (Type of Computer Based on Size)

 

1) Micro Computer


2) Workstation


3) Mini Computer


4) Mainframe Computer


5) Super Computer

 

Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर)

 

माइक्रो कम्प्यूटर आकार में छोटे व सस्ते होते है, ये कम्प्यूटर एक Desk मे या एक ब्रीफकेश मे भी रखे जा सकते है।इन्हे personal use के लिए घर पर लगाये जा सकते है,इसलिए इन्हे Personal Computer या PC भी कहा जाता है। Micro Computer मे एक ही CPU होता है।


Microcomputers are small and cheap in size; these computers can be kept in a desk or even in a briefcase. They can be installed at home for personal use; hence they are also called Personal Computer or PC. Microcomputer has only one CPU.


Workstation (वर्कस्टेशन)


वर्कस्टेशन आकार मे माइक्रो कम्प्यूटर के सामान ही होते है परन्तु  ये माइक्रो कम्प्यूटर की तुलना मे अधिक शक्तिशाली होते है। तथा इन्हे विशेष रुप से जटिल कार्य को करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इन कंप्यूटर मे माइक्रो कम्प्यूटर के सभी गुण होते है।


Workstations are similar to microcomputers in size but they are more powerful than microcomputers. And they are specially used to perform complex tasks. These computers have all the qualities of a microcomputer.

 

Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर)


ये कम्प्यूटर medium size के computers होते है।ये माइक्रो कंप्यूटर की तुलना मे अधिक कार्य क्षमता व कीमत वाले होते है,इस कम्प्यूटर मे एक से अधिक user एक साथ काम कर सकते है, क्योकि इनमे एक से अधिक CPU लगाये जा सकते है।


इसका प्रयोग Big Company ,Banking, Railway reservation में किया जाता है।


These computers are medium sized computers. They are more efficient and cost-effective than microcomputers; in this computer more than one user can work simultaneously, because more than one CPU can be installed in them.


It is used in Big Company, Banking, and Railway reservation.


Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)


ये Computer size मे बहुत बड़े होते है,तथा इनकी storage capacity भी बहुत अधिक होती है। इनमे  मिनी कम्प्यूटर से अधिक तीव्रता से Data processing करने की क्षमता होती है।इनमे सैकड़ो user  एक साथ काम कर सकते है।

 

इनका उपयोग बडी कम्पनियाँ.बैक तथा सरकारी विभागो मे एक central computer के रुप मे किया जाता है।


These computers are very large in size, and their storage capacity is also very high. They have the ability to do data processing faster than mini computers. Hundreds of users can work in them simultaneously.

 

They are used as a central computer in big companies, banks and government departments.


Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)


ये कंप्यूटर ,कम्प्यूटर की सभी श्रेणीयो मे सबसे बडे,सबसे अधिक संग्रहण-क्षमता वाले अधिक गति वाले होते है। सुपर कम्प्यूटर मे बहुत सारे CPU समान्तर क्रम मे कार्य करते है। इस क्रिया को समान्तर प्रकिया कहते है।ये Computer सबसे महँगे होते है,इनकी कीमत अरबो रुपयो तक होती है।


These computers are the largest in all categories of computers, with the highest storage-capacity and are high-speed. In supercomputers, many CPUs work in parallel. This process is called parallel process. These computers are the most expensive, they cost up to billions of rupees.

 

इनका उपयोग विभिन्न कार्यो जैसे- वैज्ञानिक और शोध प्रयोगशालाओ मे  शोध व खोज करने में , मौसम की भविष्यवाणी करने आदि मे किया जाता है।


They are used for various tasks such as research and discovery in scientific and research laboratories, forecasting the weather etc.


Ex- First Indian Super Computer

PARAM 8000

Developed by Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) In August 1991.

CRAY 1 (CDC 6600)

CRAY-2

CARY XMP-24 

Fugaku (Japan)

Tianhe-2(china)

NEC-500 Etc

 

 

Classifications of Computer in Hindi and English Reviewed by ADcomputercampus on April 28, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.