Microsoft Power Point 2007 Review Tab in Hindi And English
Review Tab
Proofing Group
Spelling-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे लिखे गए
शब्द का स्पेलिंग और ग्रामर की mistake को चेक कर सकते है |
Using this option, we can check the spelling and
grammar mistake of the word written in our document.
Research-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने document के किसी भी Definitions,
Image, Web Pages इत्यादि के बारे मे Research कर सकते है|
Using this option, we can do research about any
Definitions, Image, Web Pages etc. of our document.
Thesaurus -
इस ऑप्शन का इस्तेमाल हम डॉक्युमेंट मे लिखे गए शब्द या
वाक्य के Antonym और Synonym Word को खोजने के लिए
किया जाता है |
This option is used to find the Antonym and Synonym
word of the word or sentence written in the document.
Translate –
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे लिखे गए
पैराग्राफ, लाइन, शब्द या पूरे
डॉक्युमेंट किसी को भी हम किसी भी भाषा मे
translate कर सकते है |
By using this option, we can translate any
paragraph, line, word or entire document written in our document in any language.
Language-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे लिखे गए
पैराग्राफ, लाइन, शब्द या पूरे डॉक्युमेंट
की लैंग्वेज सेट को सेट कर सकते है।
Using this option, we can set the language set of
paragraphs, lines, words or the entire document written in our document.
Comment Group
New Comment-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम
अपने डॉक्युमेंट मे New Comment लगा सकते है |
Using this option, we can put a New comment in our document.
Edit Comment-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे Comment को एडिट कर सकते है |
Using this option, we can edit the comment in our
document.
Next Comment-
इस ऑप्शन का
इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे next
Comment पर जा सकते है |
By using this option, we can go to the next
comment in our document.
Previous Comment-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे Previous Comment पर जा सकते है |
By using this option, we can go to the previous
comment in our document.
Delete Comment-
इस ऑप्शन का
इस्तेमाल करके हम अपने डॉक्युमेंट मे Selected
Comment को डिलीट कर सकते है।
Using this option, we can delete the selected
comment in our document.
Protect Group
Protect Presentation-
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपनी Presentation को Protect कर सकते है।
By using this option, we can protect our
Presentation.
No comments: