Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) in Hindi and English

 

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance)




Prime Minister Narendra Modi launched the Unified Mobile Application for New-age Governance (UMANG/Unified Mobile Application for New-age Governance) app in the year 2017 to ease access to various government services.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान बनाने के लिए साल 2017 में यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG/Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप लॉन्च किया था। 

Through UMANG App, you can use 1987 types of services at one place.


उमंग ऐप के जरिए आप एक ही जगह पर 1987 तरह की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।


UMANG App is developed by Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) and National e-Governance Division (NeGD).


उमंग एप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) एवं राष्ट्रीय -गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया हैं


 

Available Services on UMANG App-



1) उमंग एप पर वर्तमान में 19 राज्यों के 76 विभागों की 380 सेवाएं उपलब्ध हैं।


At present 380 services of 76 departments of 19 states are available on UMANG App.


2) उमंग ऐप में 13 भाषा का प्रयोग किया जाता  है।

 13 languages are used in UMANG app.


3) इसमें हम बहुत सारी सेवाओ का लाभ उठा सकते है। जैसे -आधार कार्ड की जानकारी,अपने डॉक्यूमेंट का वर्फ़िअक्शन,ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी जैसे बहुत से ऐप यहाँ उमंग ऐप पर मौजूद है। 

 

In this we can take advantage of many services. Many apps like Aadhar card information, verification of your documents, driving license information are available here on UMANG app.


4) उमंग ऐप के जरिए Jeevan Praman का इस्तेमाल कर बिना बैंक गए लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं.

  

Generate Life Certificate without visiting bank using Jeevan Praman through UMANG App.


5) बिना कोर्ट गए उमंग ऐप में e-court का इस्तेमाल कर आप अपने केस का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

 

You can check the status of your case using e-court in UMANG app without going to court.

 

6) बिना ऑफिस गए आप इस ऐप में मौजूद Bharat Bill Pay का इस्तेमाल कर बिजली बिल, पानी बिल चुका सकते हैं.

 

You can pay electricity bill, water bill using Bharat Bill Pay present in this app without going to office.

 

7) अगर आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है तो आप अपॉइंटमेंट की उपलब्धता घर बैठे उमंग ऐप के जरिए जान सकते हैं

 

If you have applied for passport then you can check the availability of appointment through UMANG app sitting at home.

 

8) आप इस ऐप में मौजूद e-Pathshaa का इस्तेमाल कर स्टडी मटीरियल ईबुक, ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में एक्सेस कर सकते हैं.


You can access the study material in eBook, audio and video formats using the e-Pathshaa present in this app.


9) आप अपने मार्क्स शीट को डिजीलॉकर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.


You can download your mark sheet through Digilocker.

 

10) ऐप में मौजूद NDLI का इस्तेमाल कर आप हाइयर एजुकेशन के लिए बड़ी लाइब्रेरी और एजुकेशनल रिसोर्सेस का एक्सेस ले सकते हैं

 

You can get access to a large library and educational resources for higher education using the NDLI in the app.


11) आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल सर्विस के जरिये स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और स्कॉलरशिप एप्लीकेशन को ट्रैक भी कर सकते हैं.

 

In UMANG app, you can also save Aadhaar, LPG gas connection paper, PAN as a soft copy and show it when needed. It is completely valid.


12) उमंग ऐप में आप आधार, एलपीजी गैस कनेक्शन के पेपर, पैन को भी सॉफ्ट कॉपी के तौर पर सहेज कर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे दिखा सकते हैं. यह पूरी तरह वैलिड है.




 

उमंग एप पर उपलब्ध सेवाएं (Available Services on UMANG App)

 

1) Aadhar Seva

2) Digital Locker

3) Ayushman Bharat Scheme

4) Bharat Bill Payment

5) Bharat Gas

6) Mkisan

7) Cbse

8) Aicte

9) Akps

10) Child Line 1098

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) in Hindi and English Reviewed by ADcomputercampus on December 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.