Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

Libreoffice Calc Edit Menu in Hindi and English / CCC Notes

 

EDIT MENU


 

1. Undo (Ctrl+Z)- इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब गलती से हमसे कोई Data डिलीट हो जाता है तो उसे वापस लाने के लिए। 

 

We use this option when any data is deleted from us by mistake, then to bring it back.

  

2. Redo (Ctrl+Y)- यह आप्सन अंडू का उल्टा होता है  

 

This option is the reverse of the undo.

 

3. Cut (Ctrl+X) - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये Data को कट करने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of cutting the selected data.



4. Copy (Ctrl+C) - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये Data की कापी करने का कार्य करते है। 


Through this option, we do the work of copying the selected data.

 

5. Repeat (Ctrl+Shift+Y) -डॉक्यूमेंट में किये गए लास्ट एक्शन को दोहराने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। जैसे - यदि आप डॉक्यूमेंट में Computer टाइप करते हैं और चाहते हैं कि Computer दोबारा लिख उठे तो रिपीट का उपयोग करेंगे।


 It is used to repeat the last action done in the document. For example, if you type computer in the document and want the computer to be written again, then you will use repeat.

 

6. Paste (Ctrl+V)- इस आप्सन के द्वारा हम कट और कॉपी किये गये Data को अपनी आवष्यकतानुसार स्थान पर पेस्ट करने का कार्य करते है। 

 

 Through this option, we do the work of pasting the cut and copied data at the place as per our requirement.


7. Paste Special - इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब किसी अन्य प्रोग्राम से हम पैराग्राफ और ग्राफिक्स दोनो एक साथ कापी करते है तो इस आप्सन के द्वारा हम अपनी आवष्यकतानुसार टैक्सट तथा ग्राफिक्स को पेस्ट करने का कार्य करते है। 


We use this option when we copy both paragraph and graphics together from any other program, then through this option we paste the text and graphics as per our requirement.


8. Paste Unformatted Text {Ctrl+Alt+Shift+V}:-किसी Formatted Text को कॉपी करने के पश्चात उसकी formatting को छोड़ के सिर्फ टेक्स्ट को paste करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


It is used to copy any formatted text and then paste only the text without its formatting.


इस ऑप्शन का प्रयोग हम तब करते हैं जब हम किसी दूसरे प्रोग्राम से पैराग्राफ और ग्राफिक्स दोनों को एक साथ कॉपी करते हैं, तब इस ऑप्शन के माध्यम से हम अपनी जरूरत के अनुसार टेक्स्ट और ग्राफिक्स को पेस्ट करने का काम करते हैं।


We use this option when we copy both paragraphs and graphics together from another program, then through this option we do the work of pasting text and graphics according to our need.


इस ऑप्शन के अंदर निम्न सब ऑप्शन होते है

Under this option there are all the following options -

(a) Paste Only Text:-कॉपी किये गए डाटा से सिर्फ टेक्स्ट को paste करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to paste only text from the copied data.

(b) Paste Only Numbers:-कॉपी किये गए डाटा से सिर्फ नंबर को paste करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to paste only numbers from the copied data.

(c) Paste Only Formula:-कॉपी किये गए डाटा से सिर्फ फार्मूला को paste करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is specially used to paste the copied text. There are different applications and formats for this.

(d) Paste Special {Ctrl+Shift+V}:-कॉपी किये गए टेक्स्ट को बिशेष तौर पर paste करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसके लिए अलग-अलग एप्लीकेशन तथा फॉर्मेट होते हैं।

 

It is specially used to paste the copied text. There are different applications and formats for this.

 

9. Select All (Ctrl+A)- इस आप्सन पर क्लिक करते ही फाइल में टाइप समस्त Data एक बार में ही सिलेक्ट हो जाता है। 

 

On clicking this option, all the data typed in the file gets selected in one go.

 

इस ऑप्शन के अंदर निम्न सब ऑप्शन होते है -

Under this option there are all the following options -

 

a) Select All Sheets:-सभी Sheet को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select all the sheets.

 

b) Select Sheets:-किसी बिशेष sheet को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select a particular sheet.

 

c) Select to Next Sheet {Ctrl+Shift+Page Down}:-Present sheet के बाद वाली sheet सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select the next sheet after the present sheet.


d) Select to Previous Sheet {Ctrl+Shift+Page Up}:-Present sheet के पहले वाली sheet को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select the sheet before the present sheet.

 

e) Select Row {Shift+Space}:-पूरी Row को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select the entire row.

 

f) Select Column {Ctrl+Space}:-पूरे Column को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select the entire column.

 

g) Select Data Area {Ctrl+*}:-लिखे गए डाटा को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select the written data.

 

h) Select Unprotected Cells:-Unprotected cells को सेलेक्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 

It is used to select unprotected cells.

 

10. Find (Ctrl+F) - इस आप्सन के द्वारा हम टाइप किये गये Data में से Special Data को ढूंढने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we work to find special data from the typed data.

 

11. Find & Replace (Ctrl+H) - इस आप्सन के द्वारा हम ढूंढे गये Data को किसी अन्य Data से बदलने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we work to replace the found data with any other data.

 

12. Track Change - इस आप्सन को लगाने के बाद हम जो भी Data टाइप करते है वह हाईलाइट होता जाता है और जब हम इसे एक्सेप्ट कर लेते है तो वह नार्मल हो जाता है एवं रिजेक्ट करने पर वो हट जाता है।

After applying this option, whatever data we type becomes highlighted and when we accept it, it becomes normal and it gets removed when rejected.


Click this link for LibreOffice Calc View Menu.

लिब्रेऑफिस केल्क व्यू मेनू के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .

Libreoffice Calc Edit Menu in Hindi and English / CCC Notes Reviewed by ADcomputercampus on July 10, 2021 Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.