E-Wallet (Electronic Wallet) In Hindi and English
E-Wallet (Electronic
Wallet)
E-Wallet
is a digital wallet which is used for carrying out electronic transactions.
Including online shopping, bill payment, recharge, ticket booking and money
transfer. This is a prepaid service. It is also called mobile wallet, digital
wallet, and virtual wallet.
ई-वॉलेट
एक डिजिटल बटुआ हैं।जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक ट्राजेंक्शन करने के लिए किया जाता हैं।
जिसमें ऑनलाइन खरीदारी, बिल भुगतान, रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर शामिल हैं।
यह एक प्रीपैड सेवा होती है। इसे मोबाइल वॉलेट, डिजिटल वॉलेट, वर्चुअल वॉलेट भी कहा
जाता हैं।
Type of E-Wallet (ई-वॉलेट के प्रकार)
Due
to the increase in digital payment services in India, a dozen mobile wallets
have arrived.
On
the basis of their services and work and according to the Reserve Bank of India
(RBI), they are divided into several categories.
भारत
में डिजिटल पेमेंट सेवाओं में बढोतरी होने के कारण दर्जन भर मोबाइल वॉलेट आ चुके हैं।
इनके
सेवाओं और कार्य के आधार पर तथा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार इन्हे कई श्रेणीयों
में बांटा गया हैं।
Closed E-Wallets
Semi-Closed E-Wallets
Semi-Open E-Wallets
Open E-Wallets
Closed E-Wallets
These
e-wallets can only be used for a specific site. Through these you cannot do
online transactions on any other site. These are a kind of personal digital
wallet.
इन
ई-वॉलेट का इस्तेमाल किसी खास साइट के लिए ही किया जा सकता है। इनके माध्यम से आप किसी
अन्य साइट पर ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर सकते हैं। ये एक तरह का पर्सनल डिजिटल वॉलेट होता
है।
Semi-Closed E-Wallets
These
are another version of Closed E-Wallets, but you can use them to do online
transactions on other sites related to that site apart from one site. But you
are not given the facility of cash withdrawal.
ये
Closed E-Wallets का ही दूसरा संस्करण हैं। मगर इनका इस्तेमाल आप एक साइट के अलावा
उस साइट से संबंधित अन्य साइटों पर भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। मगर आपको नगद
निकासी की सुविधा नहीं दी जाती हैं।
3. Semi-Open E-Wallets
You
can make purchases through these digital wallets. And can also do other online
transactions as well. These e-wallets are accepted in many places. Therefore,
through these you can easily do online transactions at major and popular
places. But even these digital wallets do not allow you to withdraw cash.
इन
डिजिटल वॉलेट के द्वारा आप खरीदारी कर सकते हैं. और साथ में अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
भी कर सकते हैं. इन ई-वॉलेट को बहुत सारी जगहों पर स्वीकार किया जाता हैं. इसलिए इनके
द्वारा आप प्रमुख और लोकप्रिय जगहों पर आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. मगर
ये डिजिटल वॉलेट भी आपको नगद निकासी की अनुमती नहीं देते हैं.
4. Open E-Wallets or Banking Wallets
These digital wallets are also called banking wallets. Because they are issued by the bank itself. And they remain linked to your bank account. Apart from doing online transactions through them, you can also do cash withdrawal.
इन
डिजिटल वॉलेट को बैंकिग वॉलेट भी कहते हैं. क्योंकि इनको बैंक द्वारा ही जारी किया
जाता हैं. और ये आपके बैंक अकाउंट से जुडे हुए रहते हैं. इनके द्वारा आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
करने के अलावा नगद आहरण (Cash Withdrawal) भी कर सकते हैं
E-Wallet Related Information-
1) Digital wallets are
convenient. Because now you do not need to go to the bank nor do you need to
keep cash.
2) It is available for free.
3) These are fast and easy.
Through this you complete the transaction in few seconds
4) Get rid of the chiller.
5) are safe and reliable.
Because you do not have to share your debit / credit card information with
anyone.
6) Record of each transaction is
available. Which we can see and check anytime.
7) Do not reveal your e-wallet
password and username to anyone.
8) Do not share the PIN number
entered by you with anyone.
9) Make online transactions only
at trusted and secure locations. And keep the details of each of your transactions.
10) Go to the bank and start the
SMS Alerts facility. So that you keep getting your bank account information on
the phone.
11) Change your username,
password and PIN from time to time.
इ-वॉलेट से जुडी जानकारी
1) डिजिटल
वॉलेट सुविधाजनक होते हैं. क्योंकि अब आपको बैंक में जाने की कोई जरूरत नही है और ना
ही नगद रखने की जरूरत हैं।
2) यह
मुफ्त उपलब्ध है।
3) ये
तेज और आसान हैं. इसके जरिए आप कुछ ही सैंकड में लेन-देन पूरा कर लेते हैं।
4)चिल्लर
से निजात।
5) सुरक्षित
और भरोसेमंद हैं. क्योंकि आपको अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ भी
शेयर नही करनी हैं।
6) प्रत्येक
ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड उपलब्ध रहता हैं. जिसे हम कभी भी देख तथा जांच कर सकते हैं।
7) अपना
ई-वॉलेट पासवर्ड एवं युजर नेम किसी को ना बताए.
8) आपके
द्वारा लगाया गया PIN नंबर भी किसी के साथ साझा ना करें.
9) केवल
विश्वसनीय और सुरक्षित जगहों पर ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें. और अपने प्रत्येक लेन-देन
का ब्यौरा रखें.
10) बैंक
में जाकर SMS Alerts सुविधा शुरु करवा लिजिए. ताकि आपके बैंक खाते की जानकारी आपको
फोन पर मिलती रहें.
11) समय-समय
पर युजरनेम, पासवर्ड और पिन बदलते रहे.
Use Of E-Wallet-
1) online
payment (ऑनलाइन पेमेंट)
2) shopping
online(ऑनलाइन शॉपिंग)
3) phone
bill payment(फ़ोन के बिल भुगतान)
4) water
bill(पानी का बिल)
5) electricity
bill(बिजली का बिल)
6) gas
bill(गैस का बिल)
7) phone
and landline bills(फोन तथा लैंडलाइन बिल)
8) ticket
booking(टिकट बुकिंग)
9) Various
Recharge (Dish TV Recharge, Phone Recharge)
(विभिन्न
रिचार्ज(डिश टीवी रिचार्ज,फ़ोन रिचार्ज)
10) to
take payment(भुगतान लेने के लिए)
11) transfer
money(मनी ट्रांसफर करें)
Top Mobile Wallets in
India-
Airtel
Money
Citi
Pay Masterpass
Citrus
Pay
Freecharge
HDFC
PayZapp
ICICI
Pockets
Jio
Money
Juspay
Axis
PayGo Wallet
Mobikwik
MomoeXpress
Mswipe
MoneyonMobile
Ola
Money
Oxigen
Wallet
Paymate
Paytm
PayUmoney
SBI
Buddy
Google
Pay
PhonePay
Paypal
YES
Pay
Amazon
Pay
Chillr
BHIM
Sometimes it becomes very hard to take appreciation for your hard work. But sometimes only a few technical points make your work worthwhile. The suggestion under this blog is quite good. Mens wallet
ReplyDelete