Top Ad unit 728 × 90

Libreoffice

Libreoffice Writer

Libreoffice Impress Edit Menu in Hindi and English / CCC Notes

 

EDIT MENU



1. Undo (Ctrl+Z)- इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब गलती से हमसे प्रेजेंटेशन मे कोई गलती हो जाती है तो उसे पुनः वापस लाने का कार्य करते है। 

  

We use this option when by mistake we have made a mistake in the presentation, then we work to bring it back again.

 

2. Redo (Ctrl+Y)- यह आप्सन अंडू का उल्टा होता है  

 

 

This option is the reverse of the Undo option.

 

3. Cut (Ctrl+X) - इस आप्सन के द्वारा हम प्रेजेंटेशन मे सिलेक्ट किये गये text तथा images को कट करने का कार्य करते है। 

 

 

Through this option, we do the work of cutting the selected text and images in the presentation.

 

4. Copy (Ctrl+C) - इस आप्सन के द्वारा हम प्रेजेंटेशन मे सिलेक्ट किये गये text तथा images की कापी करने का कार्य करते है। 

 

 

Through this option, we do the work of copying the selected text and images in the presentation.

 

5. Paste (Ctrl+V)- इस आप्सन के द्वारा हम कट और कॉपी किये गये text तथा images को अपनी आवष्यकतानुसार स्थान पर पेस्ट करने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of pasting the cut and copied text and images at the place according to our need.

 

6. Paste Special (Ctrl+Shift+V) - इस आप्सन का प्रयोग हम तब करते है जब किसी अन्य प्रोग्राम से हम पैराग्राफ और ग्राफिक्स दोनो एक साथ कापी करते है तो इस आप्सन के द्वारा हम अपनी आवष्यकतानुसार टैक्सट तथा ग्राफिक्स को पेस्ट करने का कार्य करते है। 

 

We use this option when we copy both paragraphs and graphics together from another program, then through this option we do the work of pasting text and graphics according to our need.

 

7. Select All (Ctrl+A)- इस आप्सन पर क्लिक करते ही फाइल में टाइप समस्त मैटर एक बार में ही सिलेक्ट हो जाता है। 

 

On clicking this option, all the matter typed in the file gets selected at once.



8. Duplicate (Shift+F3) - इस आप्सन पर क्लिक करते ही सिलेक्ट किये गये ग्राफिक्स या टैक्सट की डुप्लीकेट कापी बन जाती है। 

 

On clicking this option, a duplicate copy of the selected graphics or text is created.

 


9. Find (Ctrl+F) - इस आप्सन के द्वारा हम Presentation मे टाइप किये गये पैराग्राफ में से स्पेशल वर्ड अथवा लाइन को ढूंढने का कार्य करते है। 


Through this option, we work to find a special word or line from the paragraph typed in the presentation.

 

10. Find & Replace (Ctrl+H) - इस आप्सन के द्वारा हम Presentation मे ढूंढे गये वर्ड अथवा लाइन को किसी अन्य वर्ड अथवा लाइन से बदलने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of replacing the word or line found in the presentation with any other word or line.


11. Points/Glue Points (F8)- इस आप्सन के द्वारा बनाये गये Shape पर प्वाइंट लग जाते है जिनकी सहायता से हम ग्राफिक्स को किसी अन्य Shape में परिवर्तित कर सकते है। 

 

Points are placed on the shape created by this option, with the help of which we can convert the graphics to any other shape.



12. Hyperlink - इस आप्सन के द्वारा हम अलग-अलग प्रोग्रामों पर बनाई गई फाइल को एक ही फाइल से जोड़ने का कार्य करते है। 

 

Through this option, we do the work of connecting the files created on different programs to a single file.

 

 

13. Fields- यह इन्सर्ट मेनू  का ऑप्शन  है यह तभी काम करेगा जब आप कोई फील्ड डॉक्यूमेंट मे इन्सर्ट  करेंगे | यह ऑप्शन एडिट  मेनू  मे फील्डस  को एडिट  करने  के लिए प्रयोग  किया जाता है | इसमे आप फील्ड  का फॉर्मेट बदल सकते हैं |

This is an option in the Insert menu. This will work only when you insert a field into the document. This option is used to edit the fields in the edit menu. In this you can change the format of the field.

 

14. Links To External Files- किसी बाहरी फाइल  को पेज  में ऐड करने के लिए इस ऑप्शन का यूज़ किया जाता है।

 

 This option is used to add an external file to the page.

 

16. Edit Mode (Ctrl + Shift + M)- जब हम राइटर  को ओपन  करते हैं तो यह डिफोल्ट एडिट  मोड  में ही ओपन   होता है। इसके जरिए  ही डॉक्यूमेंट में एडिटिंग की जाती है।


When we open the writer, it opens in default edit mode only. It is only through this that editing is done in the document.

 

Libreoffice Impress Edit Menu in Hindi and English / CCC Notes Reviewed by ADcomputercampus on August 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.