LibreOffice Writer View Menu Hindi and English / CCC Notes
View Menu
1. Normal View - यह व्यू डिफाल्ट रूप से सेट ही रहता है इस व्यू में हमारी फाइल नार्मल दिखाई देती है।
This view is set by default, in this view our file appears as
normal.
2. Web - इस व्यू के द्वारा हमें यह पता चलता है कि हमारे द्वारा बनाई गई फाइल को वेब पेज बनाने पर किस प्रकार से दिखाई देगी।
Through this view, we get to know how the file created by us will
appear when we create a web page.
3. User Interface - इस आप्सन के द्वारा हम फाइल के इंटरफेस को स्टैण्डर्ड टूलबार एवं सिंगल टूलबार आदि व्यू में देख सकते है।
Through this option, we can see the interface of the file in
standard toolbar and single toolbar etc. view.
4. Toolbars - इस आप्सन के द्वारा हम अपनी आवष्यकतानुसार बारों को खोल सकते है।
Through this option, we can open the bars as
per our requirement.
5. Status Bar - यह हमारे प्रोग्राम में नीचे की ओर होती है इस बार के द्वारा हमें ऊपर किये जा रहे कार्य के बारे में पता चलता है जैसे हमारी फाइल में कितने पेज तथा कितने वर्ड एवं किस भाषा का प्रयोग हो रहा है इत्यादि ।
It is at the bottom of our program, by this time we get to know about the work
being done above like how many pages and how many words and which language is
being used in our file etc.
6. Ruler, Vertical Ruler –
यह हमारी फ़ाइल मे एक Scale की तरह दिखाई देती है, इस आप्सन पर एक बार क्लिक करने पर यह गायब हो जाती है और दोबारा क्लिक करने पर वापस आ जाती है।
It appears as a Scale in our file, once
clicked on this option it disappears and comes back when clicked again.
7. Full Screen, Zoom -
इस आप्सन के द्वारा हम अपनी फाइल को आवष्यकतानुसार बड़ी एवं छोटी करके देख सकते है।
Through this option, we can see our file by
enlarging and shrinking it as per the requirement.
No comments: