LibreOffice Writer Table Menu Hindi and English / CCC Notes
TABLE MENU
1. Insert Table - इस आप्सन के द्वारा हम अपनी आवष्यकतानुसार रो तथा कालम की संख्या डालकर टेबल बनाने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of making a table by entering the number of
rows and columns according to our requirement.
2. Insert Row, Column -
इस आप्सन के द्वारा हम बनाई गई टेबल में रो, और कालम इंसर्ट करने का कार्य करते है।
Through this operation, we do the work of inserting rows and columns in the
table created.
3. Delete- इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट की गई रो, कालम एवं टेबल को डिलीट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of deleting
the selected row, column and table.
4. Select- इस आप्सन के द्वारा हम रो, कालम तथा टेबल को सिलेक्ट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of selecting rows, columns and tables.
5. Size- इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट की गई रो तथा कालम के साइज को घटाने एवं बढ़ाने का कार्य करते है।
Through this option, we work to increase and decrease the size of the selected
row and column.
6 Merge Cell/Merge Table- इस आप्सन के द्वारा हम दो या दो से अधिक सिलेक्ट की गई रो तथा कालम को मर्ज करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of merging
two or more selected rows and columns.
7. Split Cell- इस आपसन के द्वारा हम सेल के अन्दर ही एक टेबल और बनाने का कार्य करते है।
Through this interaction, we do the work of
making a table inside the cell itself.
8. Split Table- Table के अंदर जहा पर कर्सर होता है वहा से टेबल टूट जाती है।
The table breaks from where the cursor is
inside the table.
9. Protect Cell/Unprotect Cell -
इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट की गई सेल को प्रोटेक्ट अथवा अनप्रोटेक्ट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of protecting or unprotecting the selected cell.
10. Auto Protect/Number
Format - इस आप्सन के द्वारा हम पहले से दी गई टेबल फार्मेटिंग एवं नम्बर फार्मेट में सिलेक्ट पैराग्राफ को बदलने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of
changing the selected paragraph in the already given table formatting and
number format.
11. Convert Table to Text, Text to
Table - इस आप्सन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ को टेबल में तथा टेबल को पैराग्राफ में कन्वर्ट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of
converting the selected paragraph into table and table into paragraph.
12. Formula- इस आप्सन के द्वारा बनाई गई टेबल पर बेसिक फामूर्लो का प्रयोग कर सकते है।
Basic formulas can be used on the table
created by this option.
13. Short- इस आप्सन के द्वारा हम टेबल के अन्दर टाइप की गई उल्टी, सीधी गिनती को घटते तथा बढते क्रम मे सेट करने का कार्य करते है।
Through this option, we do the work of setting the reverse, direct
count typed in the table in decreasing and increasing order.
लिब्रेऑफिस राइटर फॉर्म मेनू के लिए यहाँ क्लिक करे.
Click here for LibreOffice Writer Forms Menu.
No comments: